दिल्ली कैपिटल्स की इस खिलाड़ी ने किया समलैंगिक विवाह, अपने देश की हैं बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर इस समय ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की एक धाकड़ ऑलराउंडर की तस्वीरें जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन इस बार ये तस्वीरें खिलाड़ी के खेल की नहीं उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी है. जी हां हम बात कर रहे हैं कंगारू महिला टीम की ऑलराउंडर जेसिका जोनासेन की. जेसिका जोनासेन विवाह बंधन में बंधी है. और जेसिका ने अपने विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने जीवन के सबसे बड़े खुशी को पल को अपने समर्थकों और चाहने वालों के साथ साझा किया है. लेकिन जेसिका ने जिससे शादी की है उसके बारे में जानकर हर कोई अपने दांतों तले उंगली दबा रहा है. चलिए आपको बताते हैं जेसिका के जीवन साथी के बारे में

समलैंगिक विवाह बना जबरदस्त चर्चा का विषय


जी हां हम आपको बता दें की कंगारू महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसिका जोनासेन ने समलैंगिक विवाह किया है. जोनासन ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और पार्टनर सारा गुडरहम के साथ विवाह रचाया है. लम्बे समय से सारा और जेसिका एक-दूसरे को डेट कर रहीं थी. जिसके बाद दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का फैसला लिया. और साल 2023 जेसिका और सारा के विवाह का गवाह बना

2018 में दोनों ने की थी सगाई, लेकिन शादी में लगा वक्त

लम्बे समय से साथ रहने के बाद जेसिका और सारा ने हम सफर बनने का फैसला लिया. और साल 2018 में जेसिका और सारा ने सगाई की. सारा और जेसिका की सगाई की तस्वीरें भी काफी चर्चा का विषय बनी थी. हालांकि दोनों के विवाह करने का प्लान साल 2020 में ही था. लेकिन कोरोना के चलते 2020 में दोनों शादी नहीं कर पाई. और आखिरकार 6 अप्रैल 2023 में सारा और जेसिका ने अपने सपने को पूरा करते हुए विवाह बंधन में बंधे. 

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जेसिका जोनासेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से के जरिए शादी के बारे में खुलासा किया. इसके साथ ही जेसिका ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की. तस्वीरों में सारा और जेसिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जोनासेन ने लिखा की आखिरकार तीसरे प्रयास में हमने शादी रचा ही ली.  मैंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त के साथ शादी करी है. और 6 अप्रैल मेरे जीवन में हमेशा याद रखे जाने वाला पल होगा.

वुमेन आईपीएल का हिस्सा रही हैं जेसिका

जेसिका जोनासेन की अगर बात की जाए तो हाल ही में आयोजित ​वुमेन आईपीएल में जेसिका जोनासेन दिल्ली के लिए खेलती हुई नजर आई थी. इसके अलावा जेसिका बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलती हैं. शादी के मौके पर इन ब्रिसबेन हीट और दिल्ली कैपिटल्स ने इस दोनों खिलाडियों को शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में जोनासन और सारा केजुअल कपड़ों में दिखाई दे रही है.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.