आवासीय पैरा-खेल अकादमी जयपुर और जोधपुर के लिए 2 दिवसीय चयन स्पर्धा का आयोजन 23 मई से किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा (2022-23) की घोषणा संख्या-37 की अनुपालना में जयपुर और जोधपुर में यह अकादमियां खोली जाएगी. इन खेल अकादमियों में प्रवेश को लेकर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से चयन ट्रायल का कार्यक्रम जारी किया गया है. 23 और 24 मई को सिलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जाएगा
इन खेलों को लेकर होगा चयन ट्रायल
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि आवासीय पैरा खेल अकादमी, जयपुर व जोधपुर के लिए एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, निशानेबाजी एवं टेबल टेनिस खेलों में 30 पुरूष वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
इन स्थानों पर होगा चयन ट्रायल
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि 23 मई को विद्याधर नगर स्टेडियम व जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में एथलेटिक्स एवं निशानेबाजी के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण, मेडिकल, खेल कौशल आदि का परीक्षण किया जाएगा. इसी प्रकार 24 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में भारोत्तोलन व टेबल टेनिस खेल के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण, मेडिकल, खेल कौशल इत्यादि के लिए चयन स्पर्धा आयेाजित की जायेगी
वरियता के आधार पर किया जाएगा चयन
अकादमी के लिए अंतिम चयन हाई परफोरमेंस स्पोर्ट्स एण्ड रिहेब्लिटेशन सेंटर जयपुर के द्वारा वरीयता के आधार पर किया जायेगा. चयन में राज्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पिछले तीन वर्ष से पदक प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जायेगी.
इनका होगा चयन
आवासीय पैरा खेल अकादमी, जयपुर व जोधपुर के लिए होने वाली चयन स्पर्धा में एथलेटिक्स 10 खिलाड़ी, भारोत्तोलन 5 खिलाड़ी, निशानेबाजी 10 मीटर 5 खिलाड़ी व टेबल टेनिस के लिए 5 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा