विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी. आरसीबी (RCB) की इस जीत के साथ कोहली ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है. आरसीबी और एसआरएच (SRH) के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक इतिहास भी रचा गया.
एसआरएच पर 8 विकेट से जीत की हासिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में अपना छठा शतक लगाया. विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार 18 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 100 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए आईपीएल में छठा शतक लगाया. विराट कोहली के शानदार शतक के चलते विराट को मैन ऑफ द मैच चुना गया
4 साल बाद आईपीएल में जड़ा शतक
विराट कोहली ने आईपीएल में 4 साल बाद शतक लगाया है. किंग कोहली ने आईपीएल का आखिरी शतक 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगाया था. इससे पहले साल 2016 में विराट कोहली ने एक ही आईपीएल सीजन में 4 शतक जड़ने का कारनामा भी कर चुके हैं.
विराट कोहली ने की क्रिस गेल की बराबरी
विराट कोहली ने एसआरएच के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही आईपीएल में विराट के कुल 6 शतक हो गए हैं. आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के बराबर विराट कोहली पहुंच चुके हैं. खिलाड़ी गेल ने भी 6 शतक लगाए थे. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का नाम आता है. बटलर ने आईपीएल में अब तक 5 शतक लगाए हैं.
8 साल बाद हैदराबाद में जीता आरसीबी
विराट कोहली की पारी की बदौलत आरसीबी ने 2015 के बाद इस मैदान पर जीत अपने नाम हासिल की है. अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 मैच खेल चुकी है. 2015 में आरसीबी ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया था तब कोहली ने इस मैच में 19 गेंद पर 44 रन बनाए थे.
हैदराबाद में कोहली का पहला शतक
अगर हम टी-20 की बात करें तो विराट कोहली का इस मैदान पर पहला शतक है. इससे पहले भी उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे. विराट कोहली ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 12 मैचों में 592 रन बनाए हैं. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट यहां 141.62 का रहा है.
आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगे दोनों टीमों से शतक
गुरुवार 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में एक इतिहास भी रचा गया. आईपीएल के 16वें सीजन में ऐसा कारनामा हुआ जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़ा. पहले खेलते हुए एसआरएच की ओर से जहां हैनरी क्लासेन ने 104 रनों की पारी खेली तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के विराट कोहली ने 100 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई