विजडन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप एकादश की घोषणा, दिग्गजों को पछाड़ इन तीन भारतीयों ने टीम में बनाई जगह

विजडन की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इलेवन टीम जारी कर दी गई है. विजडन इलेवन की टीम में 5 टीमों के 11 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं भारत के 3 खिलाड़ी, श्रीलंका के 2 खिलाड़ी साथ ही दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के 1-1 खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है. विजडन ने 2021-2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है.

बड़ी टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं

विजडन की ओर से जारी की गई वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप इलेवन की जारी टीम में ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जहां जगह दी गई. वहीं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का एक भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना पाया है. विजडन इलेवन में 5 देशों के 11 खिलाड़ियों को ही शामिल किया है.

भारत के दिग्गजों को नहीं मिली जगह

विजडन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप इलेवन टीम की अगर बात की जाए तो 2021 से 2023 तक टेस्ट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है. भारत के रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत को जहां टीम में जगह मिली है वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है.

6 बल्लेबाज, 4 गेंदबाज और 1 ऑल राउंडर को मिली जगह

विजडन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप इलेवन की अगर बात की जाए तो इसमें 6 बल्लेबाजों के साथ ही 1 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाजों को जगह दी गई है. बल्लेबाजों में उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) करुणारत्ने (श्रीलंका), मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया), दिनेश चंडीमल, जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), रिषभ पंत (भारत) शामिल है. वहीं ऑलराउंडर के रूप में रविन्द्र जडेजा (भारत) को जगह मिली है. गेंदबाजी आक्रमण में पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) को टीम में दी गई है जगह

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.