राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा संचालित की जा रही खेल अकादमियों की चयन स्पर्द्धा के अन्तर्गत गुरूवार 18 मई को बालक व बालिकाओं की हैण्डबॉल व एथलेटिक्स अकादमी की चयन स्पर्द्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई. दो खेलों में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल कुल 446 बालक बालिकाओं ने भाग लिया
चौथे दिन भी रिकॉर्ड खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि हैण्डबॉल बालक अकादमी, जैसलमेर और जयपुर की सलेक्शन ट्रायल में रिकॉर्ड 220 बालकों व बालिकाओं ने भाग लिया. बालक वर्ग में जहा 146 ने रजिस्ट्रेशन करवाया वहीं बालिका वर्ग में 74 खिलाड़ियों ने चयन स्पर्द्धा में हिसा लिया. बालिका एथलेटिक्स अकादमी, जयपुर के लिए आयोजित चयन स्पर्द्धा में 50 बालिकाओं ने और बालक एथलेटिक्स अकादमी श्रीगंगानगर के लिए आयोजित चयन स्पर्द्धा में 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
खिलाड़ियों का हुआ बैटरी टेस्ट
मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि जिन खेलों का रजिस्ट्रेशन बुधवार को हुआ था, उसका बैटरी टेस्ट लिया गया. पहले दिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन व मेडिकल होता है और दूसरे दिन उन्ही खेलों के खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट होता है. आज वॉलीबॉल व कुश्ती और साईक्लिंग के खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट लिया गया.
शुक्रवार को भी होगा बैटरी टेस्ट
खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए हो रही चयन ट्रायल में गुरुवार को जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया उनका शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक बालक व बालिका हैण्डबॉल व एथलेटिक्स अकादमियों के खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट लिया जाएगा