चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. एतिहाद स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मैनेचेस्टर सिटी ने रियल मैड्रिड पर 4-0 की बड़ी जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई. मैनचेस्टर सिटी का सामना फाइनल में इंटर मिलान से होगा. जिसने दूसरे सेमीफाइनल में एसी मिलान को 1-0 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है.
5-1 के अंतर से लेग किया अपने नाम
मैनचेस्टर सिटी ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग में रियल मैड्रिड को 4-0 से हराया. इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहले लेग का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा था. इस तरह सिटी ने सेमीफाइनल को 5-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया.
पहले हाफ में मैनचेस्टर का शानदार प्रदर्शन
एतिहाद स्टेडियम पर खेले गए सेमीफाइनल के मुकाबले में पूरी तरह से मैनचेस्टर सिटी की टीम रियल मैड्रिड पर हावी नजर आई. मैनचेस्टर सिटी के बर्नाडो सिल्वा ने 23वें और 37वें मिनट में गोल करते हुए टीम को हाफ टाइम तक 2-0 से बढ़त दिलाई.
दूसरे हाफ में भी कायम रहा सिटी का जादू
पहले हाफ में मैनचेस्टर सिटी ने जहां 2-0 की बढ़त लेते हुए मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना रखी थी. तो वहीं दूसरे हाफ में भी रियल मैड्रिड की टीम मुकाबले में नजर नहीं आई. 76वें मिनट में मैनुअल अकांजी ने गोल करते हुए सिटी की बढ़त को 3-0 तक पहुंचाया. मैच खत्म होने से ठीक पहले इंजरी टाइम में अल्वारेज ने गोल करते हुए टीम को 4-0 से जीत दिलाई.
मेसी की बराबरी की सिल्वा ने
मैनचेस्टर सिटी के सिल्वा ने इस मुकाबले में दो गोल करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. सिल्वा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में दो गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने, इस उपलब्धि के साथ ही सिल्वा ने अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पौलेंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की की बराबरी कर ली है.
दूसरे सेमीफाइनल में इंटर मिलान ने जीत की हासिल
इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान ने चैम्पियंस लीग के दूसरे सेमीफाइनल में एसी मिलान को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है. इंटर मिलान ने सिटी प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान को 1-0 से शिकस्त दी. घरेलू सेन सिरो स्टेडियम पर 80 हजार दर्शकों के सामने इंटर मिला ने लॉटेरो मार्टिनेज ने रोमेलु लुकाकू के पास पर 74वें मिनट में शानदार गोल किया. इंटर मिलान ने पहले लेग 2-0 से जीता था. यानी दोनों लेग मिलाकर इंटर मिलान ने 3-0 से जीत दर्ज की. इंटर मिलान की टीम 13 साल बाद पहली बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंची है.