सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक नाम नहीं है. क्रिकेट का पूरा एक इतिहास इस नाम से समाया हुआ है. क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इतने कीर्तिमान स्थापित किए जिनको शायद खुद सचिन तेंदुलकर भी याद नहीं रख सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिनको तोड़ना एक सपने जैसा ही लगता है. आज स्पोर्ट्स आइकन ( SPORTS ICON) में आज हम बात करने जा रहे हैं क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बारे में.
पसंदीदा संगीतकार के नाम पर रखा गया सचिन का नाम
23 अप्रैल 1973 को राजापुर के मराठी ब्राह्मण परिवार में एक लड़के का जन्म हुआ. सचिन को जो नाम दिया गया उसके पीछे उनके पिता का अपने पसंदीदा संगीतकार के प्रति प्रेम दर्शाता है. रमेश तेंदुलकर के पसंदीदा संगीतकार थे सचिन देव बर्मन, रमेश तेंदुलकर ने बड़े ही प्यार से अपने बेटे को नाम दिया सचिन तेंदुलकर. शारदा आश्रम विद्या मंदिर से पढ़ाई करते हुए कोच रमाकांत अचरेकर से क्रिकेट के गुर सिखने शुरू किए. क्रिकेट के प्रति सचिन की दिवानगी देखते ही बनती थी और उनमें बचपन से ही एक बड़े खिलाड़ी के लक्षण नजर आ रहे थे. जिसको रमाकांत अचरेकर ने पहचाना.
पाकिस्तान के खिलाफ खेला अपना पहला एक दिवसीय मैच
18 दिसम्बर 1989 का दिन सचिन तेंदुलकर के लिए सबसे खास दिन था. जब वो पहली बार रंगीन जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्रिकेट के मैदान पर उतरे थे. पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला एक दिवसीय मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर को 5वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. लेकिन सचिन तेंदुलकर महज 2 गेंद खेलते हुए बिना रन बनाए आउट हो गए थे. हालांकि यह मैच 16-16 ओवर का ही खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 88 रनों का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन ही बना सकी थी.
100 शतक और 164 अर्धशतक के साथ बुलंदियों पर सचिन
18 दिसम्बर 1989 में क्रिकेट की जमी पर डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 23 दिसम्बर 2012 को क्रिकेट को अलविदा कहा. 24 सालों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऐसे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जिनको तोड़ना एक सपने जैसा ही लगता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के लम्बे करियर में कुल 663 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 34 हजार 347 रन बनाए. जिसमें कुल 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल है, सचिन तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैच खेले. जिसमें 18 हजार 426 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल है. इसके साथ ही सचिन ने 200 टेस्ट मैच में 15 हजार 921 रन बनाए. जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है.
सचिन के नाम एक दोहरा शतक
वर्ल्ड कप से ठीक एक साल पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई. इस समय सचिन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे. 23 नवम्बर 2010 को ग्वालियर में हुए एकदिवसीय मैच में सचिन तेंदुलकर जब क्रीज पर आए तो किसी को पता नहीं था की आज इतिहास रचने वाला है. ग्वालियर की पिच पर मानो सचिन ने रनों की बरसात ही कर दी हो. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक मारने का कीर्तिमान स्थापित किया. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों पर 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से 200 रन बनाए.
23 साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार सपना किया पूरा, आंखों में आए आंसु
सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 1989 में प्रवेश कर लिया था. और वक्त के साथ साथ सचिन टीम इंडिया के मजबूत बल्लेबाज बनते चले गए. हर खिलाड़ी का सपना होता है की वर्ल्ड कप की ट्रॉफी वो अपने देश के लिए जीते. लेकिन सचिन को इस सपने को पूरा करने में करीब 23 सालों का समय बीत गया. 1992 से 2011 तक सचिन ने 6 बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. लेकिन 5 बार वो अपना सपना पूरा नहीं कर पाए. लेकिन साल 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का सपना महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में पूरा हुआ. और इसी दिन सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की पिच पर भावुक होकर रोते हुए देखा गया.
वर्ल्ड कप में 6 शतक और 15 अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप के लिए 23 सालों तक इंतजार किया. लेकिन हर वर्ल्ड कप में सचिन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड कप के 45 मैचों में 44 पारियां खेलते हुए 6 शतक और 15 अर्धशतक के साथ 56.95 की शानदार औसत के साथ 2 हजार 278 रन बनाए