असम के शहर गुवाहाटी में आयोजित 71वीं सीनियर राष्ट्रीय (पुरुष/महिला) वॉलीबॉल चैंपियनशिप – 2023 छठा दिन राजस्थान के नाम रहा. 7 फरवरी को खेले गए मैचों में राजस्थान की महिला व पुरुष वर्ग की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. प्रतियोगिता का आयोजन गुवाहाटी में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जा रहा है.
दोनों वर्गों में राजस्थान ने जीत की हासिल
वीएफआई सीईओ एवं राजस्थान वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया कि राजस्थान की महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश को एक रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया. राजस्थान की टीम ने 28-26,25-23,25-27,25-23,15-10 से जीत हासिल की. साथ ही राजस्थान टीम सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के महिला वर्ग में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. राजस्थान टीम में मध्यम कद की अबिता ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. साथ ही स्पाइकर ऋतु एवं अनुषा, आयुषी, एवं गुंजन के तूफानी अटैक व लीब्रो प्रीति के शानदार डिफेंस से टीम ने जीत हासिल की.
पुरुष टीम ने 3-1 से जीत की हासिल
दूसरी ओर राजस्थान पुरुष टीम ने कर्नाटक को 3 -1 से परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. राजस्थान के अट्टकेर अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी चिराग, प्रिंस , टीम कप्तान दुष्यंत सिंह,अजय एवं लिब्रो कमलेश खटीक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम सेमीफाइनल में पहुंचाया. इंडोर स्टेडियम में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं सेंटर रोहित की करिश्माई फिंगर के आगे कर्नाटक के खिलाडियों ने हार मानी. राजस्थान ने कर्नाटक को 25-19,23-25,29-27,25-18 से हराया.
अन्य मैचों के मुकाबले
महिला वर्ग के अन्य मैचों के परिणाम इस प्रकार है,केरल ने हरियाणा को 3-0 स्कोर (25-14,25-17,25-15) से हराया, वेस्ट बंगाल ने चंडीगढ़ को 3-0 स्कोर (25-18,25-17,25-22)से हराया, वहीं पुरुष वर्ग के मैचो के परिणाम सर्विसेज ने पंजाब को 3-2 स्कोर (18-25,25-20,23-25,52-17,15-13) से हराया, तमिलनाडु ने झारखंड को 3-1 स्कोर (30-32,25-22,25-22,25-23) से
हराया, हरियाणा ने इंडियन रेलवे को 3-2 स्कोर (25-23,20-25,25-17,22-25,15-8) से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचे.
राजस्थान टीम को बधाई
राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष एवं भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव अनिल चौधरी, वीएफआई के सीईओ एवं राजस्थान वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ एवं संघ अन्य पदाधिकारियों ने दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुँचने पर बधाई