सोमवार 15 मई को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री ओलम्पियन डॉ कृष्णा पूनिया ने सचिवालय में मुख्यमंत्री की बजटीय घोषणाओं की क्रिन्यान्वित को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
रोजगार पाने का जरिया बन रहे खेल- कृष्णा पूनिया
डॉ. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप प्रदेश के युवाओं का रुझान खेल मैदान की ओर होने लगा है. वर्तमान समय में खेल रोजगार पाने का एक सशक्त जरिया बन चुके है. युवा खेल के माध्यम से मान- सम्मान के साथ-साथ पद व प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहे है. आउट ऑफ टर्न पॉलिसी व दो प्रतिशत आरक्षण के तहत दी जा रही सरकारी नौकरियां इसका जीता – जागता उदाहरण है.
ब्लॉक स्तर तक पहुंच रहा लाभ
डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं के अनुसार ब्लॉक स्तर पर बनाये जाने वाले मेजर ध्यान चंद खेल स्टेडियमए खेल अकादमियां, ओपन जिम, चोटिल खिलाड़ियों के लिए राजस्थान हाई परफोरमेंस टेनिग सेंटर एण्ड रिहेब्लिटेशन सेंटर, सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल आदि की घोषणाओं को अमजीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है.
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में युवा एवं खेल मंत्रालय, खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. जीएल शर्मा, वित्तीय सलाहकार महावीर प्रसाद मीणा, सहायक अभियंता विनोद कुमार व मनीष बाजिया मौजूद रहे.