राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा संचालित की जा रही खेल अकादमियों की चयन स्पर्द्धा के अन्तर्गत मंगलवार 16 मई को तीरंदाजी, हॉकी व कबड्डी की चयन स्पर्द्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई. चयन स्पर्द्धा में मंगलवार 16 मई को कुल 738 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया
खिलाड़ियों ने दावेदारी की पेश
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि तीरंदाजी की सलेक्शन ट्रायल में जहां 53 बालकों एवं 16 बालिकाओं ने भाग लिया, वही कबड्डी की चयन स्पर्द्धा में 46 बालिकाओं एवं 216 बालकों भाग लिया, वहीं हॉकी की चयन स्पर्द्धा में 157 बालिकाओं और 250 बालकों ने अकादमी में प्रवेश के लिए अपनी दावेदारी पेश की
इन खेलों में खिलाड़ियों ने ट्रायल में लिया हिस्सा
वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि तीरंदाजी की चयन ट्रायल में डूंगरपुर अकादमी के लिए 53 बालक और जयपुर अकादमी के लिए 16 बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन कर ट्रायल के लिए चयन किया गया. साथ ही जयपुर हॉकी अकादमी के लिए 250 बालकों और अजमेर अकादमी के लिए 157 बालिकाओं ने ट्रायल में भाग लिया. इसी प्रकार राजगढ़ (चूरू) में इस वर्ष से शुरू की जाने वाली कबड्डी बालक और बालिका अकादमी के लिए 105 बालक और 46 बालिकाओं ने चयन स्पर्द्धा में भाग लिया. जबकि करौली बालक कबड्डी अकादमी के लिए 111 खिलाड़ियों ने प्रवेश के लिए अपनी दावेदारी पेश की
खिलाड़ियों का हुआ बैट्री टेस्ट
वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक तीरंदाजी, हॉकी व कबड्डी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा इसके साथ-साथ ही खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट भी हुआ. शाम के सत्र में 4 बजे से एथलेटिक्स ट्रैक पर बैट्री टेस्ट लिया गया.
वॉलीबॉल, कुश्ती व साईक्लिंग की चयन स्पर्धा होगी 17 मई को
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि बुधवार 17 मई को को सवाई मानसिंह स्टेडियम में बालक वॉलीबॉल अकादमी, झुन्झुनू, बालिका वॉलीबॉल अकादमी, जयपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर और बालक साइकिलिंग अकादमी, बीकानेर की चयन स्पर्धा आयोजित की जायेगी