लंबे समय बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चौके छक्कों की गूंज सुनाई देगी. दरअसल इन दिनों देश में क्रिकेट का खुमार लोगों पर चढा हुआ है और यह मौका है आईपीएल का. कोरोना का असर कम होने के साथ ही अब आईपीएल खेलने वाली हर टीम के घरेलू मैदान पर मैचों का आयोजन किया जा रहा है. और इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में आईपीएल के मैचों का आयोजन होने जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स टीम अपने 5 मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेलने वाली है. जिसमे पहला मुकाबला 19 अप्रैल को खेला जाएगा. इसके लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तैयारियां अब पूरी होती हुई नजर आ रही है.
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार स्टेडियम में अलग से स्टैंड भी तैयार करवाए गए है. जयपुर में राजस्थान रॉयल्स अपना लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलने वाली है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का कहना है कि आईपीएल को लेकर तैयारियां अच्छे स्तर पर चल रही है. फ्रैंचाइजी जैसा स्टेडियम चाहती है वैसे ही स्टेडियम में तैयारियां की जा रही है.
रोमांचक मैच की तैयारियां
ऐसे में जयपुर में जो पहला मैच खेला जाएगा उसका आगाज काफी शानदार होगा. आईपीएल मुकाबलों के लिए स्टेडियम में तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. एसएमएस स्टेडियम में इस बार अतिरिक्त स्टैंड भी दर्शकों के लिए बनाए गए है. इस बार जयपुर में करीब चार साल बाद आईपीएल के मुकाबले खेले जा रहे है. आईपीएल शेड्यूल के अनुसार जयपुर में राजस्थान रॉयल्स अपने मुकाबले लखनऊ सुपर जॉइंट्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलेगी.
होम ग्राउंड पर खेलना खुशी की बात
वहीं राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा का कहना है कि जयपुर में लंबे समय के बाद राजस्थान रॉयल्स अपना मुकाबला खेलने जा रही है और यह खुशी की बात है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुमार संगकारा ने कहा कि कोरोना की पाबंदियों के कारण बीते कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड में मुकाबले नहीं खेल पाई थी लेकिन हमें खुशी है कि इस बार रॉयल्स अपने मुकाबले जयपुर में खेल रही है.
राजस्थान के लोगों में उत्साह
करीब चार साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जाने वाले आईपीएल के मुकाबलों के लिए जयपुर वासियों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जयपुर में होने वाले मुकाबलों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पूरी हो चुकी है. वहीं 9 अप्रैल से ऑफलाइन टिकटों की बिक्री एसएमएस स्टेडिमय के विभिन्न बॉक्स पर शुरू होने जा रही है.