रिंकु सिंह के 5 आतिशी छक्के, जीती हुई बाजी हारा गुजरात टाइटंस

आईपीएल को दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग क्यूों कहा जाता है. इसका नजारा भारत के उभरते हुए क्रिकेट रिंकु सिंह ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दिखाया. रिंकु सिंह के 5 आतिशी छक्कों के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने हारी हुई बाजी जिताई. अहमदाबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया.

रिंकु सिंह के बल्ले ने उगली आग

16वें ओवर की तीन गेंदों पर आंद्रे रसल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद कोलकाता की हार साफ नजर आ रही थी. लेकिन पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी से दिल जीतने वाले रिंकु सिंह का इरादे कुछ और ही थे. अंतिम दो ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 43 रनों की जरुरत थी. साथ ही कोलकाता के महज 3 विकेट बाकि थे. 19वें ओवर में कोलकाता महज 14 रन ही बना सकी. जिसके बाद अंतिम ओवर में कोलकाता को 28 रनों की दरकरार थी. गुजरात की जीत साफ नजर आ रही थी. लेकिन रिंकु सिंह के इरादे कुछ और ही थे. पहली 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकु सिंह को स्ट्राइक दी. इसके बाद तो मानो पूरा खेल ही रिंकु सिंह का था. रिंकु सिंह ने यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ते हुए कोलकाता को शानदार जीत दिलाई.

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल 39 रन, साईं सुदर्शन 53 रन और विजय शंकर ने 63 रनों की पारी खेली. विजय शंकर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 3 विकेट हासिल किए.

कोलकाता की खराब शुरूआत

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई. गुरबाज 15 रन, जगदीशन 6 रन जल्दी आउट हुए. इसके बाद नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभाला. नीतीश राणा ने 45 रनों की पारी खेली. वहीं अय्यर ने 83 रनों की पारी खेली. रिंकु सिंह ने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए कोलकाता को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.

आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक राशिद खान के नाम

कोलकाता एक समय 16 ओवर में 155 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन 17वें ओवर में राशिद खान की गेंदबाजी का जादू देखने को मिला. राशिद खान ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसल, दूसरी गेंद पर सुनील नरेन और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को आउट करते हुए आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक अपने नाम की.

जीते का साथ केकेआर पहुंचा तीसरे पायदान पर

गुजरात टाइटंस पर शानदार जीत हासिल करने के बाद कोलकाता की तीन मैच में 2 जीत और 1 हार के साथ अब प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नम्बर पर पहुंच चुका है. वहीं गुजरात टाइटंस तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चौथे नम्बर पर है.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.