रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जारी पहलवानों के प्रदर्शन को अब देश में लगातार समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान में भी पिछले कुछ दिनों से पहलवानों के समर्थन में धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. गुरुवार 4 मई को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष और पद्मश्री कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकालते हुए धरना दिया गया. राजस्थान यूनिवर्सिटी से गांधी सर्किल तक निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के साथ ही एनएसयूआई के छात्र नेता भी मौजूद रहे.
पैदल मार्च निकालकर गिरफ्तारी की उठाई मांग
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया के ने नेतृत्व में राजस्थान यूनिवर्सिटी से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और छात्रों ने पैदल मार्च निकाला, यह पैदल मार्च राजस्थान यूनिवर्सिटी से गांधी सर्किल तक निकाला गया. गांधी सर्किल पर पहुंचने के बाद धरना दिया गया. इस दौरान विधायक कृष्णा पूनिया ने केन्द्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया. कृष्णा पूनिया ने जल्द से जल्द रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की.
खिलाड़ियों की नहीं हो रही सुनवाई- कृष्णा पूनिया
कृष्णा पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा की केन्द्र सरकार की ओर से अपने सांसद को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. लम्बे समय से देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है. जबकि पूरा देश इन खिलाड़ियों के समर्थन में उतर चुका है. अगर जल्द ही बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पुलिस द्वारा आंदोलन को कुचलने की कोशिश की जा रही- कृष्णा पूनिया
कृष्णा पूनिया ने आरोप लगाया की केन्द्र सरकार द्वारा पहलवानों के धरने को कुचलने की साजिश रचि जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार धरने को खत्म करवाने के लिए आए दिन नये नये हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
इससे पहले धरने में शामिल हो चुकी कृष्णा पूनिया
पिछले दिनों ही राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचकर पहलवानों के धरने को समर्थन दिया था. इसके साथ ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की थी.