राजस्थान और रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला हो और रोमांच देखने को ना मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता. गुहावाटी में पहली बार खेले गए आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच काफी रोमांचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिला. रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 रनों से जीत हासिल की. पंजाब के लिए नैथन एलिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेते हुए जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
राजस्थान रॉयल्स का फैसला पड़ा भारी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन कप्तान का यह फैसला गलत साबित होता नजर आया. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए शानदार 90 रनों की साझेदारी की. प्रभसिरन ने 34 गेंदों पर 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 86 रनों की पारी खेली.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पंजाब किंग्स
हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब की पारी थोड़ी लड़खड़ाई जरुर. लेकिन टीम का स्कोर 20 ओवर में 197 रनों तक पहुंचाने में कामयाब रहे. जितेश शर्मा ने भी 27 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए होल्डर ने 2 विकेट, अश्विन और चहल ने 1-1 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की खराब शुरुआत
पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जायसवाल के साथ अश्विन ओपनिंग करने उतरे. लेकिन राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल 11 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार बने तो अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद जोश बटलर 19 रन, पडिकल 21 रन, रियान पराग 20 रन ने छोटी छोटी पारी खेली. हालांकि कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेल थोड़ा संघर्ष जरुर किया.
शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने किया संघर्ष
राजस्थान रॉयल्स के 15 ओवर में 124 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद संकट में नजर आ रही थी. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने संघर्ष दिखाते हुए टीम को सहारा दिया. शिमरन हेटमायर ने 18 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 38 रनों की तेज पारी खेली. वहीं ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली. लेकिन इन दोनों की पारी टीम को जीत की तहलीज तक नहीं पहुंचा सकी. पंजाब के लिए नैथन एलिस ने 4 विकेट और अर्शदीप ने 2 विकेट लिए