आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो गया है. रंगारंग कार्यक्रम के बाद साल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस और 2022 में 9वें नंबर पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में 2022 की चैंपियन टीम ने चैंपियंस की तरह खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
गुजरात ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. और कप्तान के फैसले को सही साबित किया मोहम्मद शमी ने. शमी ने तीसरे ओवर में ड्वेन कॉन्वे को महज 1 रन पर पवेलियन भेजा. हालांकि मोइन अली ने 23 रनों की छोटी पारी खेली. स्टोक्स 7, रायडू 12 रन और शिवम दूबे 19 रन भी कुछ खास नहीं कर पाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी 92 रनों की पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए. जॉश लिटिल को 1 सफलता मिली.
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली आतिशी पारी
एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ तूफानी पारी जारी थी. मैच शुरू होने के साथ ही ऋतुराज ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. और तेज गति से रन बनाना जारी रखा. गायकवाड़ ने 184 रनों की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान गायकवाड़ ने 9 छक्के और 4 चौके जड़े
चैम्पियन की जैसे लक्ष्य का किया पीछा
179 रनों के लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस ने चैम्पियन जैसे किया. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने टीम को तेज शुरुआत दी. रिद्धिमान साहा ने 16 गेंदों पर 25 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 2 चौके भी जड़े. साई सुदर्शन ने 22 रन का योगदान दिया. वहीं दूसरे छोर पर शुभमन गिल का जलवा बोल रहा था. गिल ने 36 गेंदों पर 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली. हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला नहीं चला और महज 8 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर ने 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अंत में राहुल तेवतिया नाबाद 15 रन और राशिद खान ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हेगंरगेकर ने 3 विकेट लिए. तुषार देशपांडे और रविन्द्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली.
आईपीएल के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने तुषार देशपांडे
16वें सीजन में आईपीएल को और रोमांचक बनाने के लिए इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. जिसमें से एक है इम्पैक्ट प्लेयर. 15 सालों के इतिहास में पहली बार शुरू किए गए इस नियम के पहले इम्पैक्ट प्लेयर होने का इतिहास बनाया तुषार देशपांडे ने. चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी के लिए जब मैदान में उतरे तो अम्बाति रायडू की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में तुषार देशपांडे को मैदान में उतारा. देशपांडे ने 1 विकेट लिए. वहीं गुजरात टाइटंस की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में साई सुदर्शन को केन विलियमसन की जगह शामिल किया गया. केन विलियमसन फिल्डिंग करते हुए घुटने में चोट लगा बैठे थे. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे साईं सुदर्शन ने 22 रनों का योगदान दिया.