राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर यूथ हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारी भी सीताराम लाम्बा के साथ मौजूद रहे. इसके साथ ही लाम्बा ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही अब तक हुए कार्यों की समीक्षा भी की.
4 करोड़ 28 लाख लाग से हो रहा निर्माण
राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने जयपुर के जनपथ पर करीब 4 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी यूथ हॉस्टल का उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया, इस दौरान सीताराम लांबा ने आरएसआरडीसी द्वारा चल रहे हॉस्टल के निर्माणकार्यों का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉस्टल के निर्माण में गुणवत्ता संबंधी किसी प्रकार की कमी नहीं रहे.
युवाओं को मिलेगी विशेष उत्कृष्ट सुविधाएं
राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि जयपुर स्थित इस यूथ हॉस्टल का राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विस्तार कर प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए हुए युवाओं को विशेष उत्कृष्ट सुविधाएं दी जानी है. जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवा, एन सी सी, एन एस एस, भारतीय स्काउट व गाइड, एन. वाई. के. एस के स्वयं सेवक, खिलाड़ियों आदि का सर्वांगीण विकास किया जा सकें. यह सेंटर राज्य के युवाओं को जून माह में समर्पित होगा इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं रहेगी
उल्लेखनीय है कि यह सेंटर 5 E एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, एंप्लॉयमेंट, एंटरटेनमेंट और एंपावरमेंट की गतिविधियों पर आधारित होगा. इसमें युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं भी रहेगी. इस निरीक्षण के दौरान सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया, परियोजना निदेशक रमन गर्ग मौजूद रहे.