पहले एक दिवसीय में 5 विकेट से हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में भारत को 10 विकेट से रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पारी को महज 26 ओवर में 117 रनों पर समेटने के बाद 118 रनों का लक्ष्य महज 11 ओवर में बिना विकेट खोए 118 रनों का हासिल कर दिया. मिशेल मार्श ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं ट्रेविस हेड ने महज 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी का लिया फैसला
विशाापट्टनम की गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. और कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया मिशेल स्टार्क ने. स्टार्क ने शुभमन गिल को पहले ही ओवर में शून्य पर आउट किया. स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. शेन एबॉट को 3 सफलता मिली तो नाथन एलिस को 2 सफलता मिली.
ताश के पत्तों की तरह ढही भारतीय पारी
शुभमन गिल के शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 29 रनों की साझेदारी की. 32 रनों के टीम स्कोर पर रोहित शर्मा मिशेल स्टार्क के शिकार बने. अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव शून्य के स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने. लगातार दूसरे मैच में सूर्य कुमार यादव पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए. इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते गए. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया वहीं अक्षर पटेल ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली, भारत के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए तो वहीं 4 खिलाड़ी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अपना खाता भी नहीं खोल सके
हेड और मार्श के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस
118 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच को ज्यादा लम्बा नहीं ले जाना चाहती थी. ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को बिना विकेट गवाए लक्ष्य तक पहुंचाया, मिशेल मार्श ने 36 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके जमाए