आईपीएल के 16वें सीजन का हर एक मुकाबला बेहद रोमांचक होता हुआ नजर आ रहा है. पिछले तीन मुकाबले जहां दिल की धड़कनें रोकने वाले थे. तो वही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला भी अंतिम बॉल तक दिल की धड़कनें रोकने वाला रहा. बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों की रोमांचक जीत हासिल की. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविद्र जडेजा की आतिशी पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सकी. अंतिम ओवर में राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत के लिए जरूरी 21 रन बनाने से चेन्नई सुपर किंग्स को रोक दिया.
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया था फैसला
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. अपने कप्तान के इस फैसले को तुषार देशपांडे ने सही साबित करते हुए यशस्वी जयसवाल को 10 रन पर आउट किया. लेकिन इसके बाद जॉस बटलर और देवदत्त पडीकल ने राजस्थान रॉयल्स की पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. पडीकल के 38 रनों पर आउट होने के बाद क्रीज पर आए संजू सैमसन नहीं चल पाए और शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद अश्विन ने 22 गेंदों पर 30 रन और हेटमायर ने 18 गेंदों पर 30 रन की तेज पारी खेली. जॉस बटलर ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली, वही मोईन अली के खाते में एक विकेट गया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की खराब शुरुआत
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऋतुराज गायकवाड महज 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने 68 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया. अजिंक्य रहाणे के 31 रन पर आउट होने के बाद शिवम दुबे 8 रन, मोईन अली 7 रन और अंबाती रायडू 1 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे. कॉन्वे 50 रन बनाकर चहल का शिकार बने.
एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी
15 ओवर में 113 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा जारी रखा. चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 41 रनों की दरकार थी. जेसन होल्डर के 19वें ओवर में जहां 19 रन बने. तो वही अंतिम ओवर करने आए संदीप शर्मा के शुरुआती 3 गेंदों पर ही महेंद्र सिंह धोनी ने 2 छक्के जड़ते हुए चेन्नई की उम्मीद को जिंदा रखा. लेकिन इसके बाद संदीप शर्मा ने शानदार वापसी करते हुए अंतिम 3 गेंदों पर महज 3 रन देते हुए राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक जीत दिलाई. राजस्थान की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए. वहीं संदीप शर्मा और एडम जेम्पा को एक-एक विकेट मिला.