आईपीएल सीजन 15 की विजेता गुजरात टाइटंस के जीत का रथ विजयी पथ पर अग्रसर है. आईपीएल 16 के लगातार दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस में शानदार जीत हासिल की. दिल्ली में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. दिल्ली की इस सीजन में लगातार दूसरी हार रही. गुजरात टाइटंस की इस जीत में हीरो रहे साईं सुदर्शन. साईं सुदर्शन ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली. वहीं डेविड मिलर 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
टॉस जीतकर गुजरात में लिया था गेंदबाजी का फैसला
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. और मोहम्मद शमी ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया पहले पृथ्वी शॉ 7 रन और उसके बाद मिशेल मार्श 4 रन को जल्दी पवेलियन लौटाया. वहीं रायली रूसो शून्य के स्कोर पर पहली गेंद पर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने. हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर 37 रन और सरफराज ने 30 रनों की पारी खेली. वहीं अभिषेक पर 20 रन और अक्षर पटेल ने 36 रनों की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना सके. गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए. वहीं अल्जारी जोसेफ को 2 सफलता मिली
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़का डाई गुजरात टाइटल्स
163 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रिद्धिमान साहा 14 रन और शुभ्मन गिल 14 रन बनाकर नोरतजे का शिकार बने. कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 5 रन के स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने. इसके बाद साईं सुदर्शन और विजय शंकर ने गुजरात टाइटंस की पारी को आगे बढ़ाते हुए गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. 107 रन के टीम स्कोर पर विजय शंकर 29 रन बनाकर मिशन मार्स का शिकार बने.
साईं सुदर्शन और मिलर ने पहुंचाया जीत की दहलीज पर
विजय शंकर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डेविड मिलर ने साई सुदर्शन के साथ टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. साईं सुदर्शन ने 48 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली. वहीं डेविड मिलर ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 16 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली के लिए नोरतजे ने 2 विकेट लिए. वहीं खलील अहमद और मिशन मार्स को एक-एक सफलता मिली.