राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान की महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जा रहा है. बुधवार 16 मार्च को कुश्ती और टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
कुश्ती में कोमल, पूजा , खुशबू, साक्षी शर्मा ने अपने अपने वर्ग में रही विजेता
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव डॉ. जी.एल.शर्मा ने बताया कि कुश्ती में 24 महिला पहलवानों ने भाग लिया था. कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 4 वर्गों में किया गया, एसएमएस स्टेडियम की कोमल कुमारी ने 57 किग्रा में खिताब जीता. स्टेडियम की ही डोना शेखावत ने दूसरा स्थान हासिल किया. 62 किग्रा वर्ग में भवानी कॉलेज की पूजा चौधरी और राजस्थान विश्वविद्यालय की कीर्ति चौहान ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया. 65 किग्रा वर्ग में एस.एम.एस की खुशबू कुमारी ने स्वर्ण और आंचल ओला ने रजत पदक जीता. 72 किग्रा वर्ग में सुबोध कॉलेज की साक्षी शर्मा और राजस्थान विश्वविद्यालय की निधि वोखा पहले दो स्थानों पर रही.
महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि
सवाई मानसिंह स्टेडियम के टेबिल-टेनिस हॉल में विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं में कुल 49 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जूनियर बालिका में 17, सीनियर 10, बुजुर्ग (वेटरन) महिला वर्ग में 14 और महिला डबल्स में 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सीनियर बालिका वर्ग में एस.एम.एस स्टेडियम की इति शर्मा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की सारिका गुर्जर को, जूनियर बालिका वर्ग में एमजीपीएस स्कूल की नविका ने सेंट जेवियर स्कूल की हुदा खान को हराकर खिताब जीता. इसी प्रकार वेटरन महिला वर्ग में एस.एम.एस स्टेडियम में रूचि ने डॉ. वंदिता शर्मा को हराया. जबकि महिला युगल में एस.एम.एस स्टेडियम की किरण यादव- कषिका लाल ने राजस्थान विश्वविद्यालय की मुस्कान-दिषा की जोड़ी को हराकर खिताब जीता.
समापन में दर्जनभर विधायक रहेंगी मौजूद
मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि गुरुवार 17 मार्च को दोपहर 12 बजे रस्सा-कस्सी का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद इन खेलों का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में दोपहर 2 बजे आयोजित किया जायेगा. समारोह की मुख्य अतिथि मंत्री ममता भूपेश पुरस्कार वितरण करेंगी. वहीं समापन सत्र की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् और विधायक, सादुलपुर (चुरू) करेंगी. जबकि अति विषिष्ट अतिथि जाहिदा खान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मुद्रण एवं लेखन तथा शिक्षा राज्य मंत्री होंगी. विशिष्ट अतिथि रीटा चौधरी विधायक मंडावा (झुन्झुनू), मनीषा पंवार, विधायक, जोधपुर, मंजू देवी, विधायक, जायल, नागौर, गंगा देवी, विधायक, बगरू, जयपुर, साफिया खान, विधायक, रामगढ़, अलवर और प्रीति शक्तावत, विधायक, वल्लभ नगर, उदयपुर होंगी.