युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के समापन 17 मार्च को हुआ. 8 दिनों तक आयोजित हुई इन खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री ममता भूपेश मौजूद रहीं वहीं समापन समारोह में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष सादुलपुर विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया भी मौजूद रही. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के साथ ही मौजूद गणमान्य अतिथियों ने रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में अपने हाथ आजमाए
छोटे खेल आयोजनों से निकलते है बड़े खिलाड़ी- डॉ. कृष्णा पूनिया
समापन समारोह को संबोधित करते हुए पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि छोटे-छोटे खेल आयोजनों के बाद खिलाड़ी को बडे टूर्नामेंट में खेलने का प्रोत्साहन मिलता है. और वे आगे जाकर अपनी प्रतिभा का परिचय देते है. पदक जीतकर राज्य व देश का नाम रोशन करते है. इन्ही खेलों से ही अवनी लेखरा और सायना नेहवाल सरीखी खिलाड़ी निकलती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन में खेलों के प्रति जागरूकता लाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का सफल आयोजन करवाया. जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री ने ग्रामीण ओलम्पिक खेल की तर्ज पर ही शहरी ओलम्पिक खेल का आयोजन करवाने की घोषणा करते हुए बजट में 150 करोड़ रूपये का प्रावधान भी किया है.
बजट में खेलों के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं- कृष्णा पूनिया
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बजट में संभाग स्तर पर सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल, राज्य क्रीड़ा परिषद में 100 नियमित खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति, भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, कोलिड़ा, सीकर एवं बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साईक्लिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़ चुरू में एथलेटिक्स एवं बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी शुरू करने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेलों के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
क्रीड़ा परिषद की समान महिला खिलाड़ी को सौंपकर बढ़ाया मान- ममता भूपेश
समापन समारोह का सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास, आयोजन मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहली बार राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की कमान महिला खिलाड़ी को सौंपकर मान सम्मान बढ़ाया है. खिलाड़ी को सही उम्र में अपनी रूचि के अनुसार खेल का चयन कर लेना चाहिए. लक्ष्य को लेकर कड़ी मेहनत करने से निश्चित रूप से सफलता कदम चूमेगी. इस अवसर पर मण्डावा विधायक रीटा चौधरी धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाह व वल्लभ नगर विधायक प्रीति शक्तावत ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया.
8 दिनों तक खेलों का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान 8 दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उप विजेता रहे खिलाड़ियों एवं टीमों को मंचस्थ अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. इससे पूर्व मंचस्थ अतिथियों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने दुपट्टा व हरियाली का प्रतीक पौधा प्रदान कर स्वागत किया. मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मान किया. स्वागत भाषण राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. जी. एल. शर्मा एवं अतिथियों का आभार वित्तीय सलाहकार महावीर मीणा ने किया. इस मौके पर साई के सहायक निदेशक विनय केस, मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया, खेल प्रबन्धक, विभिन्न खेलों के प्रषिक्षक, खेल अधिकारी और खिलाड़ी व परिषद् कर्मचारी उपस्थित थे.