राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा पहली बार 21 दिवसीय 63वां केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजगढ़ चूरू में 26 मई से 15 जून तक किया जायेगा. 21 दिवसीय शिविर में 6 खेलों में 80 बालक और 75 बालिकाएं भाग लेंगी. इनके अलावा खेल परिषद् द्वारा संचालित खेल अकादमी से 121 बालक और 47 बालिकाओं सहित कुल 323 बालक/बालिका खिलाड़ी शिविर में भाग लेंगी. शिविर में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल खेल शामिल है. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से शिविर के लिए खेल मैदान तैयार कर लिये गये है.
21 मई से 10 जून तक आबू पर्वत पर शिविर
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि 63वां केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आबू पर्वत का आयोजन 21 मई से 10 जून तक किया जाएगा. इस शिविर में पांच खेलों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हैंडबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बॉक्सिंग और तीरंदाजी खेल शामिल है. 90-90 बालक व बालिका खिलाडी शिविर में भाग लेंगे जबकि खेल अकादमी के 90 व 53 बालक-बालिका खिलाडी 21 दिन तक शिविर में गहन प्रशिक्षण हासिल करेंगे. कुल 323 खिलाडी शिविर में हिस्सा लेंगे.
एसएमएस स्टेडियम में भी होगा शिविर
वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 63वें केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 23 मई से 12 जून तक 8 खेलों में किया जायेगा, जिसमें जिम्नास्टिक, हॉकी, टेबिल-टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, भारोत्तोलन, साईक्लिंग, फुटबॉल शामिल है. शिविर में 90 बालक और 83 बालिकाओं सहित खेल अकादमी से 90 बालक और 60 बालिका खिलाड़ियों सहित कुल 323 शिविर में भाग लेंगे.
केन्द्रीय आवासीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर 25 मई से
मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया केन्द्रीय आवासीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर 25 मई से 14 जून तक बांसवाड़ा में आयोजित किया जायेगा. इस शिविर में 9 खेलों के 151 बालक और 122 बालिकाओं सहित कुल 273 खिलाड़ी भाग लेगे. शिविर में वॉलीबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, बास्केटबॉल, खो-खो, फुटबॉल और हैंडबॉल खेल शामिल किये गये है.
14 से 17 वर्ष के चयनित बालक व बालिका लेंगे हिस्सा- वीरेन्द्र पूनिया
मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि विभिन्न खेलों में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में 14 से 17 वर्ष के चयनित बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे. शिविर में खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण के अतिरिक्त खेल उपकरण, आवास, भोजन, प्रशिक्षण आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी.