36वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की महिला और पुरुष टीम का चयन कर लिया गया है. पुरुष टीम की कप्तानी जहां दुष्यंत सिंह को सौंपी गई है वहीं महिला टीम की कप्तानी सरोज को दी गई है. पॉन्डिचेरी के कराईकल इंडोर स्टेडियम में पॉन्डिचेरी वॉलीबॉल संघ व भारतीय वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 से 26 अप्रैल तक आयोजित होने जा रही 36वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टीम जयपुर से चेन्नई के लिए रवाना हुई
एक महीने लगाया गया प्रशिक्षण शिविर
राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान वॉलीबॉल सघ एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में 17 मार्च 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक राजस्थान सीनियर पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल खिलाडियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें में पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों टीमों ने अथक परिश्रम कर पसीना बहाया. प्रशिक्षण शिविर से खिलाड़ियों के तकनीकी एवं फिज़िकल परफोर्मन्स के आधार पर पुरुष एवं महिला टीम का चयन किया किया.
इस प्रकार रखी गई महिला व पुरुष टीम
टीम की घोषणा राजस्थान वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ के द्वारा की गई. पुरुष टीम की कप्तानी अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी दुष्यंत सिंह जाखड़ को सौंपी गई है. टीम के अन्य खिलाड़ी है – प्रिंस, शिखर, सुरेश खोईवाल, संदीप, रोहित यादव, चिराग, दिलीप दास, कमलेश खटीक, गगन, नियास, अजय, नितिन नेत्रा एवं सौम्य पारीक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शैलेश कुमार, राजेश , नरसिंह प्रसाद, एवं सुभाष प्रशिक्षक होंगे, वहीं महिला टीम में अंतराष्ट्रीय खिलाडी सरोज – कप्तान, आयुषी भंडारी, कविता, नेहा, गुंजन रानी, अबिता अनिल के.,ऋतू बिजारणिया, अनुषा, स्मृति खटीक, प्रीती, स्मृति, अनु सागवान, प्रिया चौधरी एवं सुमन अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक राम प्रसाद टेलर, प्रभु लाल जाट, सुभाष जाखड़
20 से 26 अप्रैल तक आयोजित होगी प्रतियोगिता
राजस्थान वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया कि चुनी हुई टीम पॉन्डिचेरी के कराईकल इंडोर स्टेडियम में पॉन्डिचेरी वॉलीबॉल संघ व भारतीय वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 से 26 अप्रैल तक आयोजित होने जा रही 36वीं फेडरेशन कप वॉलीबाल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस से रवाना हुई. राजस्थान वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने टीम को रवाना किया तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया.
प्रतियोगिता में 14 टीमें ले रही हिस्सा
इससे पहले गुवाहाटी में आयोजित हुई 71वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की पुरुष टीम को स्वर्ण महिला टीम चौथे स्थान पर रही थी तथा 35वी फेडरेशन कप भीलवाड़ा में महिला टीम ने कांस्य पदक जीता था. इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की शीर्ष 8 टीमें तथा एक मेजबान, महिला वर्ग में शीर्ष 4 टीम तथा एक मेजबान टीम हिस्सा ले रही.