विराट कोहली “द रन मशीन” , अपनी पीढ़ी के सबसे महान क्रिकेटर

विराट कोहली एक ऐसा नाम जिसके चाहने वाले पूरी दुनिया में है. क्रिकेट की पिच पर विराट कोहली हर दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. श्रीलंका के भारत दौरे पर विराट कोहली ने तीन मैचों की श्रृंखला में दो शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. घरेलू जमीन पर विराट कोहली ने 21 वां एकदिवसीय शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर के 20 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा. इसके साथ ही विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में रनों के लिहाज से 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

विराट कोहली का जीवन परिचय

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में हुआ. पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल एडवोकेट है. तो माता सरोज कोहली एक हाउस वाइफ है. विराट कोहली के अलावा इनका एक बड़ा भाई और एक बहन भी है. विराट कोहली जब तीन साल के थे तो उस समय पिता प्रेम कोहली विराट के साथ क्रिकेट खेलते थे. विराट कोहली को बचपन में खिलौनों में सबसे ज्यादा पसंद क्रिकेट बैट ही आता था. और ये पसंद कब शौक और जुनून में बदल गई पता ही नहीं चला. पिता भी इस बात को समझ गए थे और विराट को क्रिकेट के प्रति आगे बढ़ाने के लिए उनको हमेशा प्रेरित करते रहते थे. साल 2006 में पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया. लेकिन विराट अपने पिता के सपने को कभी भूल नहीं पाए. और क्रिकेट में कुछ कर गुजरने की इच्छा के साथ आगे बढ़ते रहे.

विराट कोहली की शिक्षा

विराट कोहली ने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से पूरी की. क्रिकेट के प्रति दिवानगी को देखते हुए पिता ने महज 8 साल की उम्र में विराट का एडमिशन क्रिकेट क्लब में करवा दिया था. विराट जिस स्कूल में पढ़ते थे वहां सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता था. खेल गतिविधियों में ध्यान कम होने की वजह से विराट के पिता ने विराट की स्कूल बदलवा दी. क्रिकेट के प्रति जुनून होने के चलते विराट ने सिर्फ 12वीं कक्षा तक ही पढ़ाई पूरी की. 

2002 में अंडर-15 तो 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ चयन

विराट कोहली का पूरा ध्यान क्रिकेट पर होने के चलते विराट ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद अपना पूरा जीवन क्रिकेट को समर्पित कर दिया. विराट कोहली ने साल 2002 में अंडर-15 क्रिकेट खेला. इसके साथ ही साल 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. विराट के शानदार खेल को देखते हुए साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली का चयन हुआ. इसके साथ ही विराट कोहली को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई. विराट की कप्तानी में 2008 में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले साल 2000 में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था. 

महज 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के साथ ही पिछले प्रदर्शन के आधार पर अब भारतीय टीम के दरवाजे विराट के लिए दूर नहीं थे. और महज 19 साल की उम्र में 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. एक दिवसीय डेब्यू के साथ ही विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और साल 2011 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली का चयन उनके लिए सबसे यादगार पल था. और इससे भी यादगार पल तब बन गया जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल के लम्बे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई.

विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां

2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 74 शतक जड़ चुके हैं. 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने एकदिवसीय में 46 वां शतक जड़ा. तो वहीं टेस्ट में विराट के नाम 27 शतक और टी-20 में 1 शतक शामिल है. विराट कोहली ने 268 एकदिवसीय मैचों में 46 शतक लगाए हैं. इसके साथ ही 49 शतकों के साथ शीर्ष पर काबिज सचिन तेंदुलकर से महज 3 शतक पीछे हैं. इसके साथ ही एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली ने 12 हजार 754 रन भी पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही विराट कोहली ने 99 टेस्ट मैचों की 168 पारियों  50.39 की ओर से साथ 7 हजार 962 रन बना चुके हैं जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. इसके साथ ही विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक भी लगाए हैं. तो वहीं अगर टी-20 की बात की जाए तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विराट कोहली पहले पायदान पर काबिज है. विराट कोहली ने 115 टी-20 मैच खेलते हुए 4008 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.