आने वाले समय में विभिन्न हैंडबॉल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, साधारण सभा की बैठक में लिया फैसला

बारां में 5 से 8 अक्टूबर तक 46वीं राजस्थान राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) का आयोजन किया जायेगा. यह फैसला शनिवार 29 अप्रैल को जयपुर में दी रेडियन्ट स्टार होटल में संपन्न कार्यकारिणी व वार्षिक साधारण सभा की बैठक में लिया गया. कार्यकारिणी व वार्षिक साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता राज्य हैण्डबॉल संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सर्वेश शरण जोशी ने की. इस अवसर पर राज्य हैण्डबॉल संघ के मुख्य सरंक्षक व विधायक जैसलमेर रूपाराम धनदेव भी मौजूद थे.

अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे टूर्नामेंट- यश प्रताप सिंह

बैठक के अन्य निर्णयों की जानकारी देते हुये राज्य हैण्डबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार स्व. हनुमान सिंह की स्मृति में पुरूष व महिला वर्ग में अलग-अलग स्थानों पर टूर्नामेंट होगा. 18वां ऑल इंडिया पुरूष टूर्नामेंट गादेगाल (बूंदी) तथा महिला टूर्नामेंट जैसलमेर में होगा. प्रथम मिनी राज्य हैण्डबॉल प्रतियोगिता 7 से 9 मई तक श्रीगंगानगर  में होगी. जबकि 40वीं राज्य जूनियर प्रतियोगिता सवाई माधोपुर में 15 से 18 जून तक खेली जायेगी तथा 29वीं सब जूनियर प्रतियोगिता सीकर में 28 से 31 मई तक आयोजित की जायेगी. यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के रैफरिज के लिये रैफरीज क्लीनिक का आयोजन 21 से 25 मई तक अलवर में होगा.

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा- ललित कलाल

राज्य हैण्डबॉल संघ के उपाध्यक्ष ललित कलाल ने बताया कि बैठक में राजस्थान की पहली हैण्डबॉल लीग आयोजित करने पर भी चर्चा की गई. इसका आयोजन संभवत दिसबंर/जनवरी में होगा. इससे पहले गत बैठक में मिनिट्स, मानद सचिव की रिपोर्ट व वर्ष 2022-23 के लेखे भी पास किये गये.

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी गई बधाई

बैठक के दौरान प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा वर्ष 2022-23 में सीनियर पुरूष में स्वर्ण, महिला में स्वर्ण, फेडरेशन कप में महिला वर्ग में स्वर्ण व पुरुष वर्ग में कांस्य, जूनियर बालक में रजत तथा जूनियर बालिका के कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी गई. राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष ललित कलाल को हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया का उपाध्यक्ष बनने पर बधाई व स्वागत किया गया. इसके अलावा कृपा बाबा अकादमी (करौली) व बांसवाड़ा जिला हैण्डबॉल संघ द्वारा आयोजित फैडरेशन कप व जूनियर बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शानदार मेजबानी करने पर सराहना की गई.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.