गुरुवार को फुटबॉल का रोमांच रहेगा चरम पर, 2020 के बाद मैसी-रोनाल्डो होंगे आमने सामने

फुटबॉल जगत में गुरुवार का दिन काफी अहम रह सकता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब की धरती पर पहली बार फुटबॉल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. फुटबॉल के इतिहास में महान खिलाड़ियों में अपनी जगह बना चुके क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब की की धरती पर मैच खेलता देखने के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उनके क्लब अल नासर ने लियोनेल मेसी के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ( PSG)  के खिलाफ फ्रेंडली मैच के लिए कप्तान बनाया है.

कप्तान का आर्मबैंड पहने नजर आए रोनाल्डो

गुरुवार को होने वाले मैच में अल नासर की कप्तानी करने को लेकर उस साफ हो गया जब रियाद की जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अल शेख ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की ओर से पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कप्तान का आर्मबैंड पहनाते हुए वीडियो शेयर किया. 

फ्रेंडली मैच के कल्पना से भी परे होने की उम्मीद

गुरुवार को जो फ्रेंडली मैच होने जा रहा है उसको कल्पना से भी परे देखा जा रहा है. मुकाबले के लिए अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त इलेवन होगी. दो सऊदी क्लबों के बीच चीर प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए इन दोनों का एक साथ खेलते देखना काफी आकर्षक हो सकता है. साथ ही अल शेख ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “मुझे उम्मीद है कि उन दो घंटों के लिए हम अल हिलाल और अल नासर के बीच की प्रतिद्वंद्विता भू जाएंगे. और पूरा फोकस रियाद सीजन कप पर होगा. दोनों क्लबों के खिलाड़ी एकजुट होकर इस मुकाबले को जीतने उतरेंगे.”

2020 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे रोनाल्डो-मेसी

रियाद में गुरुवार को होने वाले इस फ्रेंडली मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की फुटबॉल प्रतिद्वंद्विता नजर आएगी. मेरी और रोनाल्डो 2020 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे. 2020 दिसंबर में रोनाल्डो के क्लब युवेंटस ने मेसी के क्लब बार्सिलोना को हराया था.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.