इस समय पूरे देश में आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है. आईपीएल में चाहे 10 टीमें ही खेल रही है. लेकिन खिलाड़ियों के प्रति प्रेम और क्रिकेट का रोमांच का रंग पूरे देश में चढ़ा हुआ है. और इस खुमार का मजा राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस वजह से बढ़ जाता है क्योंकि आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. राजस्थान रॉयल्स इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है तो वहीं टीम के सभी खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. जिसके चलते लगातार दूसरे साल राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाती हुई नजर आ रही है.
खेल के साथ अब इंटरनेटमेंट भी
पिछले करीब 1 महीने और 5 दिनों से खिलाड़ी लगातार खेल रहे हैं. जिसके चलते थकान उन पर हावी ना हो. लेकिन टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को इस थकान से बचाने के लिए कुछ अलग करती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने डॉक्टर्स के साथ हुए दोस्ताना मुकाबले में खुलकर आनंद तो लिया ही साथ ही लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश भी दिया. इस दौरान स्टार क्रिकेट शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच मलिंगा भी मौजूद रहे.
शतकवीर हुए रन आउट
मुम्बई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला यशस्वी जायसवाल के जीवन का सबसे यादगार मैच था. क्योंकि इस मैच में यशस्वी ने महज 62 गेंदों पर शानदार 124 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि राजस्थान को इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन पिछले मैच के शतकवीर डॉक्टर्स के साथ खेले गए फ्रेंडली मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. यशस्वी जायसवाल डॉक्टर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रन आउट हुए.
लोगों को दिया फीट रहने का संदेश
डॉक्टर्स के बीच पहुंचे इन खिलाड़ियों ने लोगों से फीट रहने का संदेश दिया. इसके साथ ही खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही.
5 मई को GT के साथ होगा मुकाबला
गौरतबल है की राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मुकाबला जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पर 5 मई को गुजरात टाइटंस के साथ खेलेगी. जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला रहेगा. पहले मुकाबले में राजस्थान को एलएसजी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई पर राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी.