भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन एक दिवसीय मुकाबलों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मुकाबले में 21 रनों की शानदार जीत हासिल करते हुए वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 269 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रनों पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से जीत हासिल की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ट्रेविस हेड और मिशेल स्टार्क ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने 68 रनों की साझेदारी की. ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49 ओवर में 269 रनों पर आउट हुई. मिशेल मार्श ने 47 रन, हेड 33 रन, वार्नर 23 रन, लाबुशेन 28 रन, एलेक्स कैरी ने 38 रनों की छोटी-छोटी पारी खेली. भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली.
लक्ष्य का शानदार तरीके से किया पीछा
270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 17 गेंदों पर तेज तर्रार 30 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल 30 रन, केएल राहुल 32 रन, हार्दिक पांड्या ने 40 रनों का योगदान दिया. लेकिन ये टीम को जीत नहीं दिला सके. नियमित अंतराल में विकेट गिरने के चलते भारत की पूरी टीम 248 रनों पर 49.1 ओवर्स में सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने 4 विकेट लिए. एस्टन एगर को 2 सफलता मिली. वहीं स्टोइनिस और एबट को 1-1 सफलता मिली.
सूर्यकुमार यादव के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
टी-20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम इस सीरीज में एक अनचाहा रिकॉर्ड बना बन गया है. एक दिवसीय क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव ऐसे पहले बल्लेबाजी बने जो लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए.