एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड पर 3-0 की जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम टी-20 मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार है. 27 जनवरी को पहला टी-20 रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा. टी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
रोहित और विराट को टी-20 में दिया गया आराम
27 जनवरी से शुरू होने जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. तो वहीं टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. टीम में सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार को जगह दी गई है.
एक दिवसीय मैचों में भारत ने किया क्लीन स्वीप
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत ने क्लीन स्वीप किया था. पहले मुकाबले में जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से शिकस्त दी थी तो वहीं दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में 8 विकेट से करारी हार न्यूजीलैंड को मिली थी. तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने मुकाबला 90 रनों से जीता था.
एकदिवसीय में भारत बनी नम्बर-1 टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एक दिवसीय श्रृंखला में 3-0 से जीत के बाद भारत ने पॉइंट टेबल में एक ऊंची छलांग लगाते हुए पहले पायदान पर कब्जा किया. इससे पहले भारत 113 प्वाइंट के साथ टेबल में दूसरे नम्बर पर काबिज था.
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर चला. पहले एक दिवसीय मैच में जहां शुभमन गिल ने शानदार 208 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में शुभमन गिल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली साथ ही तीसरे और अंतिम अंतिम एक दिवसीय मुकाबले में शानदार 112 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने तीन मैचों की श्रृंखला में 360 रन बनाते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन में बाबर आजम की बराबरी का रिकॉर्ड बनाया