सुंदर कांति जोशी क्रिकेट अवार्ड की घोषणा, सुमन मीणा, सिद्धि शर्मा और पर्ल बाणावत को मिलेगा इस साल अवार्ड

राधा निवास क्रिकेट क्लब द्वारा राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ सीनियर और जूनियर महिला क्रिकेटर्स को दिया जाने वाले सुन्दर कांति जोशी अवार्ड की घोषणा कर दी गई है. चौथे सुंदर कांति जोशी अवार्ड के तहत इस साल सुमन मीणा, सिद्धि शर्मा और पर्ल बाणावत को उनके प्रदर्शन के आधार पर अवार्ड देने की घोषणा की गई है. 3 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इन तीनों ही महिला क्रिकेटर्स को सम्मानित किया जाएगा.

प्रदर्शन के आधार पर कमेटी ने किया चयन

इस साल  सीनियर वर्ग में सुमन मीणा और जूनियर वर्ग में सिद्धि शर्मा को सुंदर कांति जोशी अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसके साथ ही सब जूनियर वर्ग में पर्ल बाणावत को अवार्ड दिया जाएगा.  शनिवार 25 मार्च को अशोक क्लब में आयोजित चयन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. 

इस साल से सब जूनियर वर्ग को किया गया शामिल

क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी खिलाड़ी विपिन जोशी ने बताया कि इस साल सब जूनियर वर्ग में नया पुरस्कार शुरू किया गया है. यह पुरस्कार पहली बार पर्ल बाणावत को दिया जा रहा है.  चयनकर्ताओं में पूर्व रणजी क्रिकेटर और आरसीए के चयनकर्ता देवेंद्र पाल सिंह तथा पूर्व क्रिकेटर योगेश माथुर के साथ महिला क्रिकेटर आस्था माथुर, भारती वर्मा और अंजुलता शर्मा  शामिल हैं

इस आधार पर किया गया चयन

अवार्ड के लिए नामों का चयन करने वाले चयनकर्ताओं ने बताया कि राजस्थान में महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन के लिए यह पुरस्कार जयपुर के जोशी परिवार द्वारा शुरू किया गया है. जिसमें 6 रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर शामिल हैं. सीनियर वर्ग में सुमन मीणा ने इस वर्ष बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में कुल 250 रन और 26 विकेट के साथ राजस्थान के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. जूनियर वर्ग में सिद्धि शर्मा ने बोर्ड के अंडर-19 वनडे और टी-20 में कुल 102 रन बनाए और 19 विकेट लिए हैं. वहीं सब जूनियर वर्ग में पर्ल ने 13 विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ यह पुरस्कार हासिल किया है.

3 अप्रैल को आयोजित होगा पुरस्कार समारोह

क्लब के सचिव शरद जोशी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह 3 अप्रैल को सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिवस पर आयोजित किया जाएगा. सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता खिलाड़ी को 21 हजार रुपए नगद के साथ क्रिकेट किट और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि जूनियर वर्ग में 11 हजार रुपए और सब जूनियर वर्ग में 5 हजार रुपए नगद और क्रिकेट किट और ट्रॉफी दी जाएगी. 

इससे पहले इनको मिल सकता यह अवार्ड

क्लब के कोषाध्यक्ष अशोक जोशी ने बताया कि यह पुरस्कारों का चौथा वर्ष है. पहले वर्ष यह पुरस्कार सीनियर वर्ग में आयुषी गर्ग और जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी को दिया गया, जबकि दूसरे वर्ष सीनियर वर्ग में प्रियंका शर्मा को पुरस्कार के लिए चुना गया. कोरोना महामारी के कारण तब बीसीसीआई का जूनियर टूर्नामेंट नहीं हो सका था. पिछ्ले वर्ष सीनियर वर्ग में सोनल कलाल और जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग को पुरस्कार के लिए चुना गया था.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.