राजस्थान रणजी टीम की आलराउंडर सुमन मीणा और जूनियर क्रिकेटर सिद्धि शर्मा को सोमवार को आयोजित समारोह में सीनियर और जूनियर वर्ग में सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार से नवाजा गया. इसके साथ ही पहली बार सब जूनियर वर्ग में शुरू किया गया पुरस्कार उदीयमान खिलाड़ी पर्ल बाणावत को दिया गया. पुरस्कार समारोह में पीएचईडी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे मौजूद
जयपुर में आयोजित हुए पुरस्कार समारोह में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़, आरसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी और अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने स्व. सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिन के मौके पर राजस्थान की प्रतिभावान खिलाड़ियों को ये पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
स्व. सलीम दुर्रानी को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी, जयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े अरुण गर्ग और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सामोता के पिता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
अपने आप से प्रतिस्पर्धा का कोई अंत नहीं- महेश जोशी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. महेश जोशी ने उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वे प्रतिस्पर्धा दूसरों के बजाय अपने आप से रखें. क्योंकि अपने आप से प्रतिस्पर्धा का कोई अंत नहीं है. किसी पुरस्कार की चाहत न रखते हुए खेल को खेल की भावना से खेलें, लक्ष्य स्वत: ही हासिल हो जाएंगे.
इस साल इनको दिया गया पुरस्कार
इस साल सुंदर कांति जोशी पुरस्कार सीनियर वर्ग में सुमन मीणा को दिया गया. सुमन मीणा ने इस साल बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में कुल 250 रन बनाए और 26 विकेट हासिल किए. वहीं जूनियर वर्ग में सिद्धि शर्मा ने बोर्ड के अंडर-19 वनडे और टी-20 टूर्नामेंट में कुल 102 रन बनाए और 19 विकेट लिए. सब जूनियर वर्ग में पर्ल बाणावत ने 13 विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पुरस्कार हासिल किया. कार्यक्रम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीसीसीआई पैनल के स्कोरर ओपी शर्मा को क्रिकेट में उनकी सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.
इन लोगों ने भी कार्यक्रम में की शिरकत
कार्यक्रम में पूर्व रणजी क्रिकेटर डॉ. हेमेन्द्र सुराणा, डॉ. बीआर सोनी, विनोद माथुर, देवराज सिंह, पाली जिला संघ के सचिव धर्मवीर जयपुर जिला संघ के मोहम्मद इकबाल मोहम्मद असलम राजस्थान महिला क्रिकेट टीम समिति की सदस्य गण सुखविंदर सिंह, देवेंद्र पाल सिंह योगेश माथुर सहित कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर शामिल हुए. इससे पूर्व राधा निवास क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेटर विपिन जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया. क्लब के सचिव और पूर्व रणजी क्रिकेटर शरद जोशी ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी वहीं कोषाध्यक्ष अशोक जोशी और क्लब के सदस्य कैलाश जोशी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया.