अजमेर में राजस्थान कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में टोंक के शाहरुख खान राजस्थान कैरम के नए चैंपियन बन गए हैं. कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में टोंक के शाहरुख खान ने पुरुष स्पर्धा के फाइनल मैच में जयपुर के शोएब को 24-19, 18-25, 25-16 से हराया.
टीम इवेंट जीता जयपुर ने
कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि पुरुष स्पर्धा में जहां शाहरुख खान विजेता बने वहीं टीम इवेंट की चैंपियनशिप जयपुर जिले ने टोंक जिले को 2-1 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की. इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल तथा सेमी फाइनल पुरुष चैंपियनशिप के मैच खेले गए जिसमें जयपुर के शोएब ने जयपुर के फजल अहमद को 25-21, 18-25, 25-17 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में टोंक के शाहरुख ने टोंक के ही अंसार को 25-14, 25-16 से हराया. तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए पुरुष स्पर्धा मैच में पिछली बार के चैंपियन फजल अहमद ने टोंक के अंसार को 25-21 तथा 25-18 के स्कोर से हराया.
समापन समारोह में गणमान्य लोग रहे मौजूद
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी रहे. रामचंद्र चौधरी और कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री ने विजेताओं को ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया.
11 जिलों के 70 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता के चीफ रेफरी सलीम खान ने बताया कि राज्य स्तरीय कैरम चैंपियनशिप में 11 जिलों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया अब ऑल इंडिया कैरम के मैचों के लिए पैनल बना लिया गया है.