सितारों से सजी पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) टीम को अपने होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी, नेमार और किलियन एम बापे की मौजूदगी के बाद भी टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. होम ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में फ्रेंच फुलबॉल लीग लीग-वन में लियोन के हाथों हार मिली. ब्रैडली बार्कोला के गोल से लियोन ने 1-0 से जीत हासिल की.
दो सप्ताह पहले भी मिली थी हार
पीएसजी ने करीब दो सप्ताह पहले अपना मुकाबला भी होम ग्राउंड पर 2-0 से गवाया था. उस समय रेनेस ने पीएसजी को 2-0 से हराया था. पीएसजी की इस हार के बाद दूसरे नम्बर की लेंस और तीसरे नम्बर की मौजूदा मार्सेइल से अब सिर्फ 6 अंकों का अंतर रह गया है. अगर पीएसजी अपने अगले 1-2 मैच और हारता है तो पीएसजी के सामने पहले स्थान को गवाने का संकट खड़ा हो सकता है. पीएसजी को इस सीजन में अब तक 5 हार मिली है. और यह सभी हार साल 2023 में ही पीएसजी के खाते में आई है.
मैच की शुरुआत में मेसी के नाम पर हुई हुटिंग
पीएसजी के होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच से पहले जब टीम के खिलाड़ियों का नाम अनाउंस हुआ तो उस समय जब मेसी का नाम आया तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार हुटिंग शुरू कर दी. साथ ही खिलाड़ियों ने मेसी का विरोध शुरू कर दिया. लेकिन स्टेडियम के एक हिस्से से मेसी के समर्थन में हूटिंग देखने को मिली.
मेसी ने दो सीजन में किए 29 गोल
लियोनल मेसी ने पीएसजी की ओर से खेलते हुए दो सीजन में 67 मैचों में 29 गोल किए हैं. हालांकि पीएसजी के कोच गाल्टियर ने मेसी का समर्थन किया है. कोच गाल्टियर का कहना है कि मेसी एक महान खिलाड़ी हैं और वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं. सीजन की शुरुआत में मेसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हालांकि होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी हार के बाद अब बेहतर खेल दिखाना होगा. लेकिन लीग में अभी काफी मैच बचे हैं.
पीएसजी के साथ मेसी का करार हो रहा खत्म
आपको बता दें की पीएसजी के साथ लियोनल मेसी का करार खत्म हो रहा है. 35 साल के मेसी ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया था. साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं मेसी दोबारा बार्सिलोना से जुड़ने जा रेह हैं