महिला खिलाड़ियों के लिए खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत, 17 मार्च तक होगा आयोजन

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान की महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा रहा है. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 17 मार्च तक आयोजित होने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं का 10 मार्च शुक्रवार से आगाज हुआ. इन खेलों के पहले दिन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एस.एम.एस स्टेडियम की निक्की शर्मा और राजस्थान पुलिस की सुप्यार ने क्रमश: रिकर्व और कंपाउंड राउंड में खिताब जीते.

तीरंदाजी रैकिंग टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि महिला खेलों के पहले दिन तीरंदाजी रैकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें 15 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. महिला खिलाड़ियों के बीच रिकर्व और कंपाउंड स्पर्द्धा आयोजित की गई. रिकर्व की 70 मीटर स्पर्द्धा में निक्की ने 653 अंको के साथ खिताब जीता. जबकि राजस्थान पुलिस की अमनदीप कौर ने 637 अंकों के साथ में और राजस्थान पुलिस की ही मीना चतुर्वेदी ने 633 अंकों के साथ क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. 50 मीटर कंपाउंड स्पर्द्धा में सुप्यार, राजस्थान पुलिस 693 अंक, प्रियंका मीना राजस्थान पुलिस 690 अंक और सोमांषी मेडतवाल एस.एम.एस स्टेडियम 680 अंक ने पहला और दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. 

पहले दिन खेले गए मुकाबलों के परिणाम



रिकर्व राउंड- (70 मीटर)
निक्की शर्मा (एस.एम.एस स्टेडियम) 653 अंक, मीना चर्तुवेदी राजस्थान पुलिस 633 अंक, अमनदीप कौर राजस्थान पुलिस ,637 अंक, मीरा 499 अंक
कंपाउंड राउंड- (50 मीटर)
सुप्यार, राजस्थान पुलिस 693 अंक, प्रियंका मीना राजस्थान पुलिस 690 अंक, सोमांषी मेडतवाल एस.एम.एस स्टेडियम 680 अंक
इंडियन राउंड (50 मीटर)
नेहा कुमावत सीएसटी अकादमी 244 अंक, प्रियंका सीएसटी अकादमी 232 अंक, शेली नामा सीएसटी अकादमी 217 अंक

अब 17 मार्च तक ही खेलों का होगा आयोजन

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पहले जहां इन खेलों का आयोजन 10 मार्च से 25 मार्च तक किया जाना था. लेकिन क्रीड़ा परिषद द्वारा अब फैसला लिया गया है कि इन खेलों का आयोजन 17 मार्च तक ही किया जाएगा. मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि पूर्व में इन खेलों का आयोजन 10 से 25 मार्च तक किया जाना था. लेकिन इसमें परिवर्तन किया गया है. अब इन खेलों का आयोजन 10 से 17 मार्च तक किया जायेगा. प्रतिदिन 2 खेलों का आयोजन किया जाएगा. 11 मार्च को बैडमिन्टन, खो-खो, 13 मार्च को टेनिस और बास्केटबॉल, 14 मार्च को जूडो, फुटबॉल और हॉकी, 15 मार्च को कबड्डी, क्रिकेट, 16 मार्च को टेबिल-टेनिस, कुश्ती और 17 मार्च को रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.