ईस्ट लंडन में खेली गई महिला टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सी ट्रायन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों की नाबाद पारी खेली. ट्रायन की शानदार पारी के लिए ट्रायन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
ईस्ट लंडन के बुफलो पार्क में खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत को अपना खाता खोलने के लिए 10 गेंदों का इंतजार करना पड़ा.इसके साथ ही दूसरे ही ओवर में भारत ने स्मृति मंधाना शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई. भारत ने पावर प्ले में बहुत धीमी बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर महज 19 रन ही बना सकी. रोड्रिक्स भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी और 18 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुई. हालांकि हरलीन ढिल्लो ने 46 रनों की पारी खेली लेकिन ये पारी खेलने के लिए हरलीन ने 56 गेंदों का सामना किया. कप्तान हरमनप्रीत ने 21 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मलाबा ने 2 विकेट लिए. भारत की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सके.
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई दक्षिण अफ्रीका
110 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक समय तक दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाज 6.3 ओवर में 21 रनों पर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इसके बाद सी ट्रायन ने टीम को संभालते हुए खेलना शुरू किया और शानदार अर्धशतक लगाया. ट्रायन ने 57 रनों की नाबाद पारी खेली. ट्रायन का नाडियन डी कलेरा ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत की ओर से फाइनल में स्नेहा राना ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड और रेनुका ठाकुर सिंह ने 1-1 सफलता हासिल की