उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सम्पन्न हुई पहली एशियन शूटिंग बाल चैम्पियनशिप में भारत का दबदबा देखने को मिला, चैम्पियनशिप में भारत की महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने गोल्ड मेडल जीतते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा किया. पहली बार आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भारत की महिला और पुरुष टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में भारत ने बांग्लादेश को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता तो वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत ने अफगानिस्तान को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता.
इस प्रकार चली प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खेली गई पहली एशियन शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में लीक मैच में पुरुष वर्ग में बांग्लादेश को इंडिया ने 21-9, 21-18 से हराया. वहीं नेपाल ने अफगानिस्तान को 21-19, 21-18 से हराया. वहीं बांग्लादेश ने नेपाल को 16-21, 21-16, 22-20 से जीत हासिल की. महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 21-13, 21-17 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता. वहीं पुरुष वर्ग में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने 21-15, 2118 से जीत हासिल की. शूटिंग बॉल एसोसिएशन के संरक्षक धर्मपाल ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
प्रतियोगिता का रहा सफल आयोजन
पहली बार खेली गई इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन के चलते अब इस प्रतियोगिता को और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन करवाने की भी मंच से बात कही गई. भारत टीम की कप्तानी जहां प्रवीन कुमार ने की तो वहीं बांग्लादेश टीम की कप्तानी मोहम्मद शमीम उल अहसन, नेपाल टीम की कप्तानी पीएल थापा, अफगानिस्तान टीम की कप्तानी मोहम्मद खालिद रउफ ने की.
फाइनल में गणमान्य रहे मौजूद
पहली बार आयोजित हुई एशियन शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में शूटिंग बॉल से जुड़े विभिन्न संघों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही. जिसमें अरविंद चौधरी, ओपी माचरा, जेपी कादियान, अतुल निकम, गोपाल अग्रवाल, गंगा घरैया, विजय कु्मार, तारिक इकबाल खान मजलिश ( अध्यक्ष बांग्लादेश), राजस्थान से शक्की मोहम्मद, इंदुराज शर्मा, भागचंद कुमावत, हनुमान सहायक शर्मा मौजूद रहे.