20 खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा 15 मई से, 15 मई से 19 मई तक होगा आयोजन

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा संचालित की जा रही 20 खेल अकादमियों की चयन स्पर्द्धा का आयोजन 15 से 19 मई तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी और द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि 5 दिवसीय चयन स्पर्द्धा के तहत 10 खेलों की चयन स्पर्धा आयोजित की जाएगी और प्रत्येक खेल की सलेक्शन ट्रायल दो दिवसीय होगी. पहले दिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा और उसके अगले दिन चयन स्पर्द्धा आयोजित की जायेगी.

14 से 20 वर्ष के बालक-बालिकाएं लेंगे  हिस्सा

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि बालक वर्ग में 14 वर्ष व अधिकतम 18 वर्ष जबकि बालिका वर्ग में न्यूनतम 14 व अधिकतम 18 आयु वर्ग के खिलाड़ी ही स्पर्द्धा में भाग ले सकेंगे. लेकिन बास्केटबॉल सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से 20 वर्ष तक के बालक चयन स्पर्धा में भाग ले सकेंगे. वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि 10 खेलों में आयोजित होने वाली चयन स्पर्धा की शुरुआत बालक बास्केटबॉल (जयपुर व जैसलमेर), बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर, बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर और बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा से होगी, जो 15-16 मई को आयोजित की जायेगी.

16 और 17 को इन खेलों की होगी चयन स्पर्धा

बालक  तीरंदाजी अकादमी, उदयपुर, डूंगरपुर, बालिका तीरंदाजी अकादमी (जयपुर), बालक हॉकी अकादमी, जयपुर, बालिका हॉकी अकादमी, अजमेर, बालक कबड्डी अकादमी, करौली, बालक व बालिका कबड्डी अकादमी, चूरू के लिए सिलेक्शन ट्रायल 16 व 17 मई को होंगी.

17 और 18 मई को इन खेलों की चयन स्पर्धा

वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि एस.एम.एस स्टेडियम में ही बालक वॉलीबॉल अकादमी झुंझुनू, बालिका वॉलीबॉल अकादमी, जयपुर, बालक कुश्ती एकेडमी, भरतपुर और बालक साइकिलिंग अकादमी, बीकानेर के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन 17 व 18 मई को किया जायेगा. जबकि बालक एथलेटिक्स अकादमी, गंगानगर, बालिका एथलेटिक्स अकादमी, जयपुर, बालक व बालिका हैण्डबॉल अकादमी (जैसलमेर व जयपुर) के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन वर्ष 2023-24 के लिए 18 व 19 मई को किया जायेगा.

खिलाड़ियों को गुजरना होगा विभिन्न टेस्ट से

वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि चयन स्पर्द्धा के पहले दिन खिलाड़ियों रजिस्ट्रेशन, मेडिकल टेस्ट, बैट्री टेस्ट और खेल स्किल टेस्ट होगा. जबकि अन्तिम दिन चयनित खिलाड़ियों का अकादमी में प्रवेश से पूर्व उन्हें मेडिकल टेस्ट/ जांच/High Performance Sports Training And Rehabilition Center, Jaipur में करवाई जायेगी. आवेदन पत्र रा.रा.क्री.परिषद् की वेबसाइट पर www.rssc.in पर डाउनलोड कर सकते है.

पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी प्राथमिकता

चयन स्पर्द्धा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पिछले तीन वर्ष से लगातार पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्हीं खिलाड़ियों को वरीयता दी जायेगी, जिन्होंने एस.जी.एफ.आई., विश्वविद्यालय जॉनल, सीनियर नेशनल प्रतियोगिता आदि में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.