भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे टेस्ट में भी 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल करते हुए चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला भी महज तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में 10 विकेट लेने वाले रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारत ने तीसरे दिन मैच खत्म करते हुए एक पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का लिया था फैसला
17 फरवरी से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया द्वारा वापसी की उम्मीद की जा रही थी. धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. हालांकि वार्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट पत्तों की जैसे झड़ते गए. हालांकि एक छोर पर ख्वाजा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए तो वहीं हैंडसकॉम ने भी 72 रनों की पारी खेली, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 263 रनों पर सिमटी. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए वहीं अश्विन और जडेजा को भी 3-3 सफलता मिली.
भारत की पहली पारी में खराब शुरूआत
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 263 रनों पर समेटने के बाद भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. राहुल 17 रन बनाकर जल्द आउट हुए. हालांकि रोहित शर्मा 32 रन और विराट कोहली ने 44 रनों की छोटी पारी खेली. वहीं एक छोर पर अक्षर पटेल ने टीम को संभालते हुए 74 रनों की पारी खेली. अक्षर का साथ अश्विन ने 37 रन बनाकर दिया. अक्षर की शानदार बेटिंग के चलते भारत ने 262 रन बनाए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. टॉड मर्फी और कुहेनमैन को 2-2 सफलता मिली, कप्तान पैट कमिंस को 1 सफलता मिली.
दूसरी पारी में 9 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
पहली पारी में 1 रन की बढ़ते के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तेज शुरूआत की. हालांक की ख्वाजा महज 6 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने दूसरा विकेट खोने नहीं दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे. लेकिन तीसरे दिन भारत के नाम रहने वाला था. 65 रनों पर दूसरा विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 113 रनों पर सिमट गई. रविन्द्र जडेजा ने 7 विकेट चटकाए वहीं अश्विन को 3 सफलता मिली. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड ने 45 रन और लाबुशेन ने 35 रनों की पारी खेली.
4 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में केएल राहुल 1 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रनों की तेज तर्रार पारी में 3 चौके और 2 आसमानी छक्के भी जड़े. लेकिन टीम के 39 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा रन आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने संभलते हुए बल्लेबाजी की. विराट कोहली 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार बने, इसके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर भी 12 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने. श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए श्रीकर भरत और चेतेश्वर पुजारा ने संभलते हुए बल्लेबाजी की और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. चेतेश्वर पुजारा 31 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं श्रीकर भारत ने भी 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे.
मैच में 10 विकेट लेने वाले जडेजा बने मैन ऑफ द मैच
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रविन्द्र जडेजा की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला. पहली पारी में जडेजा ने जहां 3 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में जडेजा ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे, जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए. मैच की दोनों पारियों में 10 विकेट लेने और पहली पारी में 26 रनों की महत्वपूर्ण संभली हुई पारी के प्रदर्शन पर रविन्द्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.