23 जून से शुरू होंगे ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल,क्या रहेगा इस बार नया जानिए

राजस्थान में ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर खेल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. और इस बार ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन एक साथ किया जाएगा. खेलों में भाग लेने ​के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है. और इन खेलों का शुभारंभ 23 जून 2023 से होगा और खेलों का समापन 29 अगस्त खेल दिवस को किया जाएगा. इन खेलों के लिए 130 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.

इस बार 130 करोड़ रुपये का रखा गया बजट

राजस्थान में एक बार फिर से राजीव गांधी ग्रामीण खेलों के साथ शहरी ओलंपिक खेलों का बिगुल बजेगा. ग्रामीण ओलंपिक की सफलता और खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन एक साथ होने जा रहा है. इन खेलों के आयोजन में लगभग 130 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 

इन खेलों को इस बार किया गया शामिल

खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सात-सात खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें शहरी ओलंपिक खेलों में बालक बालिका वर्ग कबड्डी ,बालक बालिका वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट ,बालिका वर्ग खो खो, बालक बालिका वर्ग वॉलीबॉल, 100-200 मीटर बालक बालिका वर्ग एथलेटिक्स, बालक बालिका वर्ग फुटबॉल और बालक बालिका वर्ग में बास्केटबॉल खेल शामिल है. जबकि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में बालक बालिका वर्ग कबड्डी, बालक एवं बालिका वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट, बालिका वर्ग खो खो, बालक और बालिका वर्ग वॉलीबॉल, बालिका वर्ग में रस्साकशी, बालक बालिका वर्ग फुटबॉल, बालक वर्ग में शूटिंग बॉल खेलों का आयोजन किया जाएगा. मंत्री ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन के दौरान ही पूरी टीम का एक साथ रजिस्ट्रेशन हो सकेगा जिससे सभी खिलाड़ी एक टीम से खेल सकेंगे.

राजस्थान रॉयल्स से अब विवाद हो चुका खत्म

जयपुर में आयोजित आईपीएल के पहले मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स और खेल विभाग के बीच खींचतान देखने को मिली थी इस विवाद को लेकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि अब विवाद खत्म हो चुका है और जिस स्ट्रक्चर को लेकर आपत्ति थी उसे लेकर राजस्थान रॉयल्स की ओर से अनुमति पत्र आ चुका है. ऐसे में अब किसी तरह का कोई विवाद बाकी नहीं रहा है.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.