राजस्थान महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब

राजस्थान ने तालमेल भरे खेल और शानदार रणनीति का प्रदर्शन करते हुए  51वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब फाइनल में इंडियन रेलवे को 37-30 गोल से हराकर जीत लिया. चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ द्वारा वाराणसी में 15 मार्च से 19 मार्च तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. 

बेहतर तालमेल देखने को मिला टीम से

फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम आक्रामक अंदाज और तालमेल भरे खेल के सहारे प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ी. दूसरी ओर इंडियन रेलवे  को महत्वपूर्ण मौकों पर तालमेल की कमी का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि दोनों ही टीमों में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे जिसके चलते फाइनल में एक-एक गोल के लिए कड़ा मुकाबला हुआ. राजस्थान ने मध्यांतर तक 19-13 से बढ़त बना ली थी. राजस्थान ने तेज खेल के सहारे 37-30 से फाइनल जीतते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम की. उत्तर प्रदेश व हरियाणा ने संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया.

प्रतियोगिता में दिखाया शानदार खेल

राजस्थान ने इससे पहले सेमीफाइनल में हरियाणा को 26-23 (11-06) से, क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 12-06 (06-01) से तथा प्री क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल को 18-07 (10-04) से हराया था. लीग मैचेस में राजस्थान ने पुडुचेरी को 25-12 (11-04) से, केरल को 15-01 (12-01) से तथा त्रिपुरा को 21-09 (13-04) से हराया था. स्वर्ण पदक विजेता राजस्थान टीम की मुख्य कोच भारतीय हैंडबॉल टीम की कोच व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की हैंडबॉल प्रशिक्षक मनीषा राठौड़ थी

खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी व द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव व महाराणा प्रताप अवार्डी डा. तेजराज सिंह, राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष मयंक भाटिया व मानद सचिव यश प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे.

रूपराम धनदेव भी सम्मान समारोह में रहे मौजूद

राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मुख्य संरक्षक व विधायक जैसलमेर डा. रूपाराम धनदेव ने राजस्थान की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की यह प्रदेश के लिए गौरव का पल है कि राजस्थान के हैंडबॉल के इतिहास में पहली बार सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल  में स्वर्ण पदक जीता है. पूरे प्रदेश के हैंडबॉल खिलाड़ियों, पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों आदि हर्ष की लहर है। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष हरीश धनदेव व मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने टीम की जीत पर टीम के खिलाडियों, प्रशिक्षकों व स्पोर्ट स्टॉफ के साथ-साथ राज्य हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. जल्दी ही जयपुर में समारोह आयोजित कर इन्हें सम्मानित किया जायेगा.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.