20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक जिला कराईकल, पॉन्डिचेरी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई 36वीं फेडरेशन कप नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023 का समापन हो चुका है. प्रतियोगिता में राजस्थान पुरुष टीम ने सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के बाद फेडरेशन कप के फाइनल में हरियाणा को 3-1 से हराकर 34 साल के बाद स्वर्ण पदक जीता वहीं राजस्थान की महिला टीम ने लगातार दूसरे साल कांस्य पदक जीता.
राजस्थान ने 34 साल के बाद जीता खिताब
राजस्थान पुरुष टीम ने पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में हरियाणा को 3-1 से हराकर 34 साल के बाद फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीता है. राजस्थान ने 19-25 , 25-22 , 25-22, 25-23 से शानदार जीत हासिल की, इससे पहले 1979-1980 में भिलाई, मध्य प्रदेश में आयोजित फेडरेशन कप में राजस्थान की पुरुष टीम को स्वर्ण पदक मिला था. राजस्थान की तरफ से कप्तान दुष्यन्त सिंह जाखड़, प्रिंस मलिक एवं शिखर सिंह के जबरदस्त ब्लाक एवं अटैकिंग के कारण टिम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही. साथ हीथा टीम के अन्य खिलाड़ियों चिराग यादव, सुरेश खोइवाल, नियास, ओर अजय के बेहतरीन अटैक एवं कमलेश खटीक लिबरो के बेहतरीन डिफेंस ओर रिसीव ओर टीम के सेटर रोहित के लाजवाब प्रदर्शन ने भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गौरतलब है कि दुष्यन्त सिंह जाखड़ की कप्तानी में राजस्थान की पुरुष टीम ने 71वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप गुवाहाटी में 42 वर्षों के बाद स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा था.
राजस्थान टीम को दी शुभकामनाएं
भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव एवं राज्य वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी ,राजस्थान वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ सहित राज्य संघ के सभी पदाधिकारियों ने राजस्थान पुरुष टीम के खिलाड़ियों को 34 वर्ष के बाद स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है . साथ ही साथ राजस्थान की महिला टीम के लगातार दूसरे साल कांस्य पदक जीतने पर भी बधाई दी है. महिला टीम राउंड रॉबिन लीग मैचों में पश्चिम बंगाल एवं पाण्डिचेरी की टीमों को जीत कर कांस्य पदक पर कब्जा किया.
राजस्थान की पुरुष टीम के खिलाड़ी
पुरुष टीम की कप्तानी अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी दुष्यंत सिंह जाखड़ ने की . टीम में प्रिंस, शिखर, सुरेश खोईवाल, संदीप, रोहित यादव, चिराग, दिलीप दास, कमलेश खटीक, गगन, नियास, अजय, नितिन नेत्रा एवं सौम्य पारीक शामिल रहे. वहीं अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक शैलेश कुमार, राजेश एवं नरसी प्रसाद प्रशिक्षक होंगे
राजस्थान की महिला टीम के खिलाड़ी
महिला टीम में अंतराष्ट्रीय खिलाडी सरोज – कप्तान, आयुषी भंडारी, कविता, नेहा, गुंजन रानी, अबिता अनिल के.,ऋतू बिजारणिया, अनुषा, स्मृति खटीक, प्रीती, स्मृति, अनु सागवान, प्रिया चौधरी एवं सुमन शामिल रहे. अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक राम प्रसाद टेलर, प्रभु लाल जाट, सुभाष जाखड़
दोनो वर्गों के अन्तिम परिणाम इस प्रकार से रहे –
पुरुष वर्ग
स्वर्ण पदक – राजस्थान
रजत पदक – हरियाणा
कांस्य पदक – भारतीय रेलवे
महिला वर्ग
स्वर्ण पदक – भारतीय रेल
रजत पदक – केरल
कांस्य पदक – राजस्थान