लगातार दो हार के बाद आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट से बड़ी जीत हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में राहुल त्रिपाठी ने शानदार 48 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान मार्करम ने भी नाबाद 37 रनों की पारी खेली.
शिखर को छोड़ नहीं चल पाया पंजाब का कोई बल्लेबाज
हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. और कप्तान के इस फैसले को भुवनेश्वर कुमार ने मैच की पहली ही गेंद पर सही साबित किया. भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमर सिंह को मैच की पहली बॉल पर आउट करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद मैथ्यू शार्ट 1 रन और जितेश शर्मा 4 रन बनाकर जल्दी आउट हुए. हालांकि सेम करन ने कप्तान शिखर धवन के साथ छोटी साझेदारी करते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया. लेकिन सैम करन 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के विकेट की झड़ी लग गई. सिकंदर रजा 5 रन, शाहरुख खान 4 रन, हरप्रीत बरार 1 रन, राहुल चाहर शून्य और नेथन एलिस शून्य के स्कोर पर आउट हुए.
शिखर धवन ने खेली कप्तानी पारी
एक छोर पर जहां लगातार विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरी ओर कप्तान शिखर धवन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. शिखर धवन ने महज 66 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 99 रनों की नाबाद पारी खेली. लगातार दूसरे मैच में शिखर धवन पूरे 20 ओवर खेलते हुए नाबाद लौटे. किंग्स इलेवन पंजाब के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मयंक मारकंडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए. वहीं मार्को जेन्सेन और उमरान मलिक को दो-दो सफलता मिली. भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला.
हैदराबाद में 2 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने होती उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने हेरी ब्रुक 13 रन का विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद मयंक अग्रवाल 21 रन और राहुल त्रिपाठी ने टीम का स्कोर 45 रनों के तक पहुंचाया. 45 के टीम स्कोर पर मयंक अग्रवाल का विकेट गिरा. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान एडिन मार्करम और राहुल त्रिपाठी ने शानदार नाबाद 100 रनों की साझेदारी की. राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 74 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान मार्करम ने 21 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 35 रनों की नाबाद पारी खेली. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अर्शदीप और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया.