1883 और 2011 की एक दिवसीय वर्ल्ड चैम्पियन भारत के सामने एक बार फिर से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का सुनहरा मौका 2023 में आ रहा है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप पर सबकी नजरें टीकी हुई है. और ऐसा इसलिए क्यूंकि साल 2011 में जब भारत की संयुक्त मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए 28 साल के इंतजार को खत्म किया था. तो वहीं एक बार फिर से भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप में उम्मीद की जा रही है की 2011 के बाद से 12 साल का इंतजार साल 2023 में खत्म हो जाएगा. जब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत की झोली में आएगी.
पहली बार भारत को मिली सम्पूर्ण वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी
अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप की खास बात यह है की वर्ल्ड कप इतिहास में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में भारत को मेजबानी मिली थी.लेकिन इन सभी वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से थी और भारत में वर्ल्ड कप से कभी मैच नहीं खेले गए थे. लेकिन साल 2023 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप की पूरी जिम्मेदारी भारत को मिली है.
13 स्टेडियम में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मैच. इस स्टेडियम में हो सकता फाइनल
अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वर्ल्ड कप के मैच भारत के 13 स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद , बेंगलुरू. मोहाली, हैदराबाद, नागपुर, पुणे , कानपुर, राजकोट और असम में मैच खेले जाएंगे. इसके साथ ही वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.
10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 48 मुकाबले
अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे. मेजबान होने नाते भारत पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है. तो वहीं भारत सहित प्वाइंट्स टेबल टॉप 7 टीमें वर्ल्ड कप में सीधा क्वालीफाई करेंगी. इसके साथ ही बॉटम में रहने वाली अन्य टीमों के बीच 2 स्पॉट के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग मैच खेले जाएंगे और टॉप-2 टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी.
भारत की मजबूत दावेदारी
2011 में जब भारत की संयुक्त मेजबानी में एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था. तो उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 साल के इंतजार के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत की झोली में डाली थी. इस बार भी उम्मीद की जा रही है की कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत 12 साल का इंतजार खत्म करेगी.