न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 580 रनों पर पारी घोषित करने के बाद श्रीलंका की पहली पारी 164 रनों पर ऑल आउट होने के बाद श्रीलंका के फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया. इसके साथ ही श्रीलंका तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 113 रनों पर 2 विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही है. श्रीलंका अभी भी 303 रन पीछे है.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन श्रीलंका का यह फैसला न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा. कॉन्वे के शानदार 78 रनों के बाद केन विलियमसन और हेनरी निकल्स ने शानदार दोहरे शतक जड़े. केन विलियमसन ने जहां 215 रनों की पारी खेली वहीं हेनरी ने 200 रनों की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 580 रनों पर पहली पारी घोषित की. साथ ही न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 4.72 रनों की एवरेज से रन बनाए
श्रीलंका की पहली पारी 164 रनों पर सिमटी
पहली पारी में 580 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद न्यूजीलैंड ने पारी घोषित की. रनों के पहाड़ का पीछा करते हुए श्रीलंका की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. श्रीलंका की पहली पारी महज 164 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से कप्तान करुणारत्ने ने 89 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया. श्रीलंका के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और माइकल ब्रेसवेल ने 3-3 विकेट लिए. साउथी, डग ब्रेसवेल और टिकनेर को 1-1 सफलता मिली.
श्रीलंका को फॉलोऑन
श्रीलंका को पहली पारी में 164 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला लिया. दूसरी पारी में भी श्रीलंका की खराब शुरुआत रही. 5 रन बनाकर फर्नांडो डग ब्रेसवेल का शिकार बने. . इसके बाद करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने 71 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला. करुणारत्ने 51 रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बने.
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने रोमांचक जीत की थी हासिल
पहले टेस्ट में हार और ड्रॉ की दहलीज पर खड़ी न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए रोमांचक जीत हासिल की थी. पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन की अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी. केन विलियमसन ने टीम को शानदार जीत दिलाई थी.