न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा दूसरा और अंतिम टेस्ट का दूसरा दिन ही पूरा हुआ है. लेकिन दो दिनों के खेल में ही इस टेस्ट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. पहले टेस्ट में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भी रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर अपनी पहली पारी घोषित की. जिसमें केन विलियमसन और हेनरी निकल्स ने दोहरे शतक लगाने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए 363 रनों की विशाल साझेदारी की.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले लिया गेंदबाजी का फैसला
श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम और कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लैथम के 21 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद क्रीज पर आए केन विलियमसन ने कॉन्वे के साथ 31 रनों की साझेदारी की. कॉन्वे के 71 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद क्रीज पर आए हेनरी और केन ने श्रीलंका के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 78.4 ओवर में ही 363 रन बना डाले.
केन और हेनरी ने जड़ा दोहरा शतक
लैथम और कॉन्वे के आउट होने के बाद हेनरी निकल्स और केन विलियमसन ने तेजी से रन बनाते हुए महज 78.4 ओवर में ही 363 रनों की साझेदारी की. केन विलियमसन ने 296 गेंदों पर 215 रनों की पारी खेली जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. साथ ही केन विलियमसन ने टेस्ट में अपना छठा दोहरा शतक जड़ा. दूसरी ओर हेनरी निकल्स ने भी 83.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 240 गेंदों पर 200 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 15 चौके और 4 छक्के जड़े. न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास में पहली बार दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दोहरा शतक जड़ा.
श्रीलंका की खराब शुरुआत
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 123 ओवर में ही 580 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी घोषित करने का फैसला लिया. पहली पारी में 580 रनों के विशाल स्कोर के सामने बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए नजर आए और महज 13 रनों के टीम स्कोर पर फर्नांडो का विकेट गिरा. इसके कुछ देर बाद ही कुशाल मेंडिस भी शून्य के स्कोर पवेलियन लौटे