रोहित की मुंबई पलटन पर भारी पड़े एमएस धोनी के व्हिसल फोडू

आईपीएल 2023 में दो बड़ी टीमों के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के व्हिसल फोडू  रोहित शर्मा की मुंबई पलटन पर भारी पड़ी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से शिकस्त दी. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी आकर्षण का केंद्र रही. अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही आईपीएल 2023 में महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए इस सीजन की सबसे तेज हाफ सेंचुरी भी लगाई. वहीं गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने महज 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कप्तान के इस फैसले को चौथे ओवर में तुषार देशपांडे ने सही साबित करते हुए रोहित शर्मा को बोल्ड किया. इसके बाद कैमरून ग्रीन 12 रन और सूर्यकुमार यादव 1 रन भी सस्ते में आउट हुए. इशान किशन ने 32 रनों की पारी खेली. वहीं तिलक वर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया. अंतिम के ओवर में टिम डेविड में 31 रन और रितिक शौकीन ने 18 रनों का योगदान देते हुए मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन के स्कोर तक पहुंचाया. 

चेन्नई के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में महज 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. तो वही सैंटनर और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता मिली. इसके साथ ही मगाला को एक सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करते हुए अजिंक्य रहाणे की तूफानी पारी

158 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा, बेहरेन्डोफ़ ने कॉन्वे को ने शून्य के स्कोर पर ही बोल्ड किया. पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे का बल्ला आज जमकर चला. आईपीएल 2023 में पहला मैच खेल रहे रहाणे ने महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने 27 गेंदों पर में 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड 40 रन बनाकर नाबाद रहे. साथ ही शिवम दुबे ने 28 रनों का योगदान दिया. अंबाती रायडू भी 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

जीत के साथ चेन्नई पहुंची पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर

मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट की शानदार जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 मुकाबलों में दो जीत और एक हार के साथ अब पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई इंडियंस दोनों मुकाबले हारते हुए प्वाइंट्स टेबल पर आठवें नंबर पर पहुंच चुकी है. राजस्थान रॉयल प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है. 

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.