मंगलवार 28 मार्च को सवाईमान सिंह स्टेडियम (SMS) में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के तहत राजस्थान के 33 जिलों में खेलो इंडिया के सेंटर संचालित करने को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के बीच चार साल के लिए एमओयू (MOU) साइन किया गया. भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारीद्ध मणिकांत शर्मा व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ जीएल शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए
राजस्थान के खिलाड़ियों को तराशने का होगा काम- कृष्णा पूनिया
एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री डॉ कृष्णा पूनिया ने बताया कि राजस्थान के हर जिले में खेलो इंडिया के सेंटर बनने से ग्रास रूट से प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशने में आसानी होगी. इसके साथ ही विभिन्न खेलों में खुलने वाले डे-बोर्डिंग खेलो इंडिया सेंटर पर योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों को लगाया जाएगा. साथ ही खेल उपकरण व संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे
30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की मिलेगी सुविधा
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से राजस्थान के विभिन्न जिलों में प्रचलित खेलों में खेलो इंडिया के सेन्टर बनाये जा रहे है. हर सेंटर पर 10 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिका 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी.
इन खेलों के सेंटर किए जाएंगे स्थापित
अजमेर में बास्केटबॉल, चूरू में वालीबॉल, हनुमानगढ़ एथलेटिक्स, प्रतापगढ़ में आर्चरी, बीकानेर में साईक्लिंग, जयपुर में वुशू, उदयपुर में जूडो, कोटा में बॉक्सिंग, झुंझुंनू में एथलेटिक्स, जोधपुर में फुटबॉल, झालावाड़ में सॉफ्टबॉल, बांसवाड़ा में आर्चरी, चित्तौड़गढ़ में बॉस्केटबॉल, सवाईमाधोपुर में फुटबॉल, जालौर में बॉस्केटबॉल, बूंदी में वालीबॉल, श्रीगंगानगर में एथलेटिक्स, सिरोही में हॉकी, भरतपुर में सॉफ्टबॉल, बांरा में हॉकी, भीलवाड़ा में कुश्ती, डुंगरपुर में आर्चरी, बाड़मेर में बॉस्केटबॉल, पाली में बैडमिन्टन, करौली में कबड्डी, नागौर में सॉफ्टबॉल, अलवर में एथलेटिक्स, राजसमंद में बॉस्केटबॉल, दौसा में एथलेटिक्स, धौलपुर में बैडमिन्टन, सीकर में बॉस्केटबॉल व टोंक में कुश्ती खेल के लिए खेलो इंडिया का सेंटर स्थापित किया जाएगा
यह मिलेगी सुविधा
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव डॉ. जी.एल.शर्मा ने बताया कि राजस्थान के 33 जिलों में भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन खुलने वाले खेलो इंडिया सेंटर के लिए हर सेंटर को खेल मैदान, खेल उपकरण व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए शुरूआत में 5 लाख रुपये दिये जाएंगे. इसके बाद प्रत्येक वर्ष पांच लाख रूपये खिलाड़ियों के लिए खेल किट, खेल मैदानों, खेल उपकरणों व सीसीटीवी कैमरों के रख रखाव व प्रशिक्षक की सैलेरी के लिए दिए जाएंगे.