बुधवार 3 मई को गर्मी की आहट के साथ ही राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित मिनी तरणताल का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ. तरणताल का विधिवत उद्घाटन वित्तीय सलाहकार महावीर प्रसाद मीणा व मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य वीरेन्द्र पूनिया ने किया. सचिव डॉ जीएल शर्मा ने बताया कि मिनी तरणताल में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. प्रशिक्षणार्थियों की ऊंचाई नियमानुसार कम से कम 4 फीट होनी चाहिए. इस मौके पर राज्य क्रीड़ा परिषद के अधिकारी, प्रशिक्षक, कर्मचारी व खेल प्रेमी मौजूद थे
रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि मिनी तरणताल में स्विमिंग करने के इच्छुक विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ प्रति माह सदस्यता राशि जमा करने के उपरांत तरणताल के लिए परिचय पत्र जारी किया जायेगा. जिसके माध्यम से तरणताल में प्रवेश किया जाना संभव होगा. प्रशिक्षणार्थी के द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करना अनिवार्य है. इनकी अवहेलना करने व अनुशासनहीनता किए जाने पर तत्काल रूप से उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा.
प्रवेश शुल्क 1 हजार रुपये किया गया निर्धारित
मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि तरणताल में प्रवेश के लिए 1 हजार रुपये की फीस निर्धारित की गई है. इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए तरणताल प्रभारी महिपाल ग्रेवाल से कमरा नंबर 19 में सम्पर्क किया जा सकता है.
यह रहेगा प्रशिक्षण समय
सुबह व शाम सामान्य प्रशिक्षण व बालिकाओं के लिए अलग अलग दो पारियों में निर्धारित समय अवधि में प्रशिक्षित प्रशिक्षक एवं लाइफ गार्ड की उपस्थिति में प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया रहेगी. प्रशिक्षण की अवधि 40 मिनट रहेगी. पहली शिफ्ट सुबह 5.55 बजे से 6.35 बजे तक रहेगी. जबकि 9.15 बजे से 9.55 बजे तक सुबह की आखिरी शिफ्ट रहेगी. इसी प्रकार शाम को पहली शिफ्ट 4 बजे से और आखिरी शिफ्ट 7.20 बजे से होगी. प्रशिक्षणार्थी के किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. राजकीय अवकाश व रविवार के दिन तरणताल बंद रहेगा.