बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में शुरूआत के 2 टेस्ट मैच शानदार तरीके से जीतने वाली भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में पस्त नजर आई, इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी महज 109 रनों पर सिमट गई. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट खोकर 156 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भारत ने लिया फैसला
इंदौर के टर्निंग ट्रैक पर भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारत का यह फैसला उस समय गलत साबित होता हुआ नजर आया जब रोहित शर्मा 12 रन बनाकर कुहेनमैन का शिकार बने. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विकेट की जैसे जड़ी ही लग गई. पुजारा 1 रन, शुभमन गिल 21 रन, रविन्द्र जडेजा 4 रन और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि 22 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष करते नजर आए. लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. विराट कोहली 22 रन बनाकर टीम के सर्वाधिक स्कोरर रहे. भारत की पहली पारी महज 109 रन बनाकर 33.2 ओवर में सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुहेनमैन ने महज 16 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं नैथन लायन ने 3 विकेट और मर्फी ने 1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत
भारत को पहली पारी में महज 109 रनों पर ऑल आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ट्रेविस हेड मात्र 9 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. लेकिन इसके बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन ने संभलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की. लाबुशेन 31 रन बनाकर आउट हुए. वहीं उस्मान ख्वाजा ने 60 रनों की पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 47 रनों की बढ़त बना ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक हैंसकॉम 7 रन और ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के गिरे चारों विकेट रविन्द्र जडेजा की छोली में गए.