18 दिसंबर 2022 का वो दिन. जिने ना तो कभी अर्जेंटीना भूल सकता है और ना ही लियोनेल मेसी. 18 दिसम्बर को अपने 18 साल से देखे जा रहे सपने को इसी दिन लियोनेल मेसी ने सच होते हुए देखा जब मेसी के हाथों में फुटबॉल का वर्ल्ड कप था. दोहा में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए 36 साल के बाद फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता. हालांकि साल 2014 में अर्जेंटीना के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका था. लेकिन अर्जेंटीना उस समय चूक गई थी.
मेसी के जन्म से एक साल पहले अर्जेंटीना बना था विश्व चैम्पियन
29 जून 1986 का वो दिन जब अर्जेंटीना ने दूसरी बार फुटबॉल का वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था. इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 में पहली बार फुटबॉल का खिताब जीता था. 29 जून 1986 को अर्जेंटीना ने दूसरी बार जहां खिताब जीता. और इस खिताब के जीतने के 11 महीने 25 दिन यानी 24 जून 1987 को जन्म हुआ लियोनेल मेसी का. मेसी ने 2004 में बार्सिलोना के लिए अपने करियर की शुरूआत की. और देखते ही देखते मेरी महान खिलाड़ियों में शामिल हो गए.
हाफ टाइम तक अर्जेंटीना की मजबूत पकड़, लेकिन एम बापे पड़े भारी
18 दिसम्बर को खेले गए फाइनल में हाफ टाइम तक अर्जेंटीना ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-0 से बढ़त बनाए हुए थे. इस समय अर्जेंटीना के दर्शक खुशी से झूम उठे तो और उनको जीत नजर आ रही थी. लेकिन फ्रांस के एम बापे ने महज 97 सेकंड में पूरा गेम ही बदल दिया. 80वें मिनट में आते आते फ्रांस ने 2-2 से बराबरी कर ली थी. 108वें मिनट में मेसी को गोल दागते हुए 3-2 से बढ़त दिलाई. लेकिन ये बढ़त महज 10 मिनट तक ही रही. 118 वें मिनट में फ्रांस ने पेनल्टी पर गोल दागते हुए 3-3 की बराबरी कर ली. जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट तक मैच पहुंचा.
पेनल्टी शूटआउट में गोलकीपर मार्टिनेज ने किया कमाल
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए मुकाबले में दो घंटे का समय काफी उतार चढ़ाव वाला रहा. हाफ टाइम तक जहां अर्जेंटीना 2-0 से आगे था.तो वहीं 81वें मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी तक पहुंचा. अंतिम के कुछ मिनटों में दोनों टीमों ने 1-1 गोल और करते हुए स्कोर को 3-3 तक पहुंचाया. जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा. लेकिन पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के गोलकीपर स्टार साबित हुए. अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने किंग्सले कोमान और एयुरेलियन के गोल को बचाते हुए अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाया.